नई Honda Goldwing मोटर शो में हुई पेश, जानें क्या हुए बदलाव


कंपनी ने नई Honda Goldwing के राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ मकैनिकल अपडेट किए हैं। इसके अलावा बाइक में नए कलर के ऑप्शन भी दिए गए हैं।ने जापान में चल रहे Tokyo Motor Show में अपनी टूटर बाइक Goldwing के नए मॉडल से पर्दा उठाया। कंपनी ने इस फ्लैगशिप टूरर बाइक के राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ मकैनिकल अपडेट किए हैं। इसके अलावा बाइक में नए कलर के ऑप्शन भी दिए गए हैं।
होंडा ने नई गोल्डविंग के फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और डीटीसी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) को अपडेट किया। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि अब स्लो-स्पीड में भी बाइक को चलाना पहले से बेहतर होगा। दूसरी ओर, बाइक के टॉप वेरियंट 'टूर' में नए ग्रैब हैंडल दिए गए हैं। साथ ही बेहतर कम्फर्ट के लिए सस्पेंशन सेटिंग्स को भी अपडेट किया गया है।नई गोल्डविंग को 2 नए कलर्स में भी पेश किया गया है, जिनमें मैट ब्लैक मेटैलिक और पर्ल वाइट शामिल हैं। इनमें मैट ब्लैक मेटैलिक को बाइक के डीसीटी वेरियंट और पर्ल वाइट कलर डीटीसी और एयरबैग के साथ आने वाले टूर वेरियंट में दिया गया है।नई बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 1,833cc लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 126PS का पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस टॉप लेवल टूरर बाइक में राइडर मोड्स, ऐपल कारप्ले, रिवर्स गियर, 7-इंच टीएफटी कलर स्क्रीन, फुल-एलईडी लाइटिंग और एलईडी फॉग लैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं।पढ़ें: मारुति की किस कार का कितना माइलेज, यहां जानेंभारत में जल्द हो सकती है लॉन्चभारतीय बाजार में गोल्डविंग का डीटीसी वर्जन उपलब्ध है, जो 2019 मॉडल है। मुम्बई में इसकी एक्स शोरूम कीमत 28.2 लाख रुपये है। होंडा भारतीय बाजार में जल्द नई गोल्डविंग लॉन्च कर सकता है।


Comments