नई स्कॉर्पियो से एक्सयूवी400 तक, महिंद्रा ला रहा 5 नई SUV


महिंद्रा की आने वाली नई कारों में नेक्स्ट-जेनरेशन स्पॉर्पियो से लेकर नई थार तक शामिल हैं। यहां हम आपको महिंद्रा की 5 नई एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद कार कंपनियां लगातार नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। इस साल अभी तक कई नई कारें मार्केट में आ चुकी हैं। आने वाले महीनों में भी कुछ नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। देश की पॉप्युलर एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा भी अगले साल कई नई एसयूवी लाने वाला है। इनमें नई स्पॉर्पियो से लेकर नई थार तक शामिल हैं। यहां हम आपको महिंद्रा की आने वाली 5 नई एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।नई थार: महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी थार अपने सेगमेंट में काफी पॉप्युलर है। अब कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन थार लाने की तैयारी में है, जिससे मौजूदा मॉडल को रिप्लेस किया जाएगा। यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी। नई थार क्लासिक लुक को बरकरार रखेगी, लेकिन यह ज्यादा मॉडर्न प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। साथ ही एसयूवी की डिजाइन भी नई होगी। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा, जबकि मौजूदा मॉडल में 2.2-लीटर इंजन है। नेस्क्ट-जेनरेशन थार को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है।स्कॉर्पियो अपने सेगमेंट में जबरदस्त पॉप्युलर एसयूवी है। थार की तरह कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन स्कॉर्पियो भी ला रही है। नई स्कॉर्पियो ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की जाएगी। यह थार वाले मॉडर्न प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें भी 2.0-लीटर वाला इंजन होगा, लेकिन स्कॉर्पियो में इसका पावर आउटपुट अलग होगा।नई स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका नया मॉडल ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम कैबिन के साथ आएगा। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसकी लंबाई थोड़ी ज्यादा, लेकिन ऊंचाई हल्की कम होगी।एक्सयूवी400महिंद्रा की इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 काफी पसंद की जा रही है। महिंद्रा इसके 7 सीटर वर्जन पर काम कर रहा है, जिसे XUV400 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस नए मॉडल को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तीसरी लाइन वाली सीट के लिए XUV400 की लंबाई थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन प्लैटफॉर्म XUV300 वाला ही होगा। इंजन नई थार और स्कॉर्पियो वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, लेकिन पावर आउटपुट अलग होगा। XUV400 को भी अगले साल की दूसरी छमाही में बाजार में उतारा जाएगा।TUV300 प्लस फेसलिफ्टमहिंद्रा अपनी इस एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाला है। TUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल आने वाले कई नए नियमों के अनुरूप होगा। इसमें कुछ नए सेफ्टी फीचर जोड़े जाएंगे और स्टाइलिंग में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। फेसलिफ्ट TUV300 भी अगले साल लॉन्च होगी।पढ़ें: बजाज ला रहा इलेक्ट्रिक क्यूट कार, जानें डीटेलफॉर्ड-महिंद्रा सी-एसयूवीइस नई एसयूवी को फॉर्ड और महिंद्रा के नए जॉइंट वेंचर के तहत लॉन्च किया जाएगा। यह नई एसयूवी XUV400 पर आधारित होगी, लेकिन इसकी स्टाइलिंग अलग होगी। चलाने में यह फॉर्ड की फीलिंग देगी, जबकि इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स महिंद्रा वाले होंगे। सी-एसयूवी की बिक्री फॉर्ड करेगा। इसकी लॉन्चिंग साल 2021 में होगी। मार्केट में यह एसयूवी नई क्रेटा और सेल्टॉस जैसे मॉडल्स को टक्कर देगी।


Comments