नौकरियां बढ़ाने के लिए केंद्र उठाएगा बड़े कदम

PMO ने लेबर मिनिस्ट्री को देश में रोज़गार बढ़ाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। लेबर मिनिस्ट्री ने कार्ययोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती भी इसलिए की गई है।




  • सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जल्द ही बड़े कदम उठाएगी

  • रोजगार बढ़ाने पर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू होगा

  • कई ऐसे सेक्टर हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, सरकार उन पर काम कर रही है

  • लेबर मिनिस्ट्री रोजगार बढ़ाने पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी



 

जोसफ बर्नाड, नई दिल्ली
मोदी सरकार ने इकॉनमी को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। कई राहतों की घोषणाएं की हैं। अब सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जल्द ही बड़े कदम उठाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने लेबर मिनिस्ट्री से कहा है कि वह रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करे।सूत्रों के अनुसार, लेबर मिनिस्ट्री ने कार्ययोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार का कहना है कि सरकार भरसक प्रयास कर रही है कि इकॉनमी में तेजी आए, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें। कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती भी इसलिए की गई है। कई ऐसे सेक्टर हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, सरकार उन पर काम कर रही है। एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, रोजगार बढ़ाने पर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू होगा।बैठकों के बाद लेबर मिनिस्ट्री रोजगार बढ़ाने पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। फिर इन रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे। अधिकारी का कहना है कि बेशक पहली तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 5 पर्सेंट पर सिमट कर रह गई है, मगर सरकार ने अब जितने कदम उठाए हैं, उनसे आने वाले समय में परिस्थितियों में सुधार संभव है।


Comments