नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने कश्मीर पर भारत को युद्ध की धमकी दी है. मुशर्रफ ने दुबई में ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के स्थापना दिवस पर भारत को धमकी दी है कि पाकिस्तान और हमारी सेना खून के आखिरी बूंद तक लड़ेगी. दुबई से पार्टी के स्थापना दिवस के संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए, मुशर्रफ ने कहा कि भारत शांति और युद्ध के बाद भी पाकिस्तान को धमकी देता रहा है.
मुशर्रफ ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ कोई गलत काम करते हैं तो वे उसे सबक सिखाएंगे.
पूर्व राष्ट्रपति ने 1999 कारगिल युद्ध को लेकर भारत पर तंज कसते हुए कहा, 'शायद, भारतीय सेना कारगिल युद्ध को भूल गई है, भारत को कारगिल से पाकिस्तानी सेना को हटाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की मदद लेनी पड़ी थी.'
मुशर्रफ ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करते हुए अलगाववादियों के खुले समर्थन का ऐलान किया.
Comments
Post a Comment