पाकिस्तान की जेल में नवाज के साथ क्या हुआ? हालत गंभीर


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की याचिका पर शुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनवाई की। उनके वकील ने कहा कि नवाज की हालत बेहद गंभीर है। उनके वकील ने कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि नवाज की हालत खराब होती जा रही है।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत के बारे में उनके वकीलों का कहना है कि हालत बेहद गंभीर हैशुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई कीनवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में लखपतकोट जेल में सात साल की सजा काट रहे थेसोमवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें लाहौर के सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया थापाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की याचिका पर शुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनवाई की। उनके वकील ने कहा कि नवाज की हालत बेहद गंभीर है। उनके वकील ने कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि नवाज की हालत खराब होती जा रही है और उनके प्लैटलेट्स लगातार गिर रहे हैं। बता दें कि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद थे और सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लाहौर के सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। विपक्ष की आलोचना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि मरियम नवाज को शरीफ के साथ रहने की इजाजत दी जाए।इससे पहले जब मरियम नवाज ने जेल में नवाज शरीफ से मिलने की अनुमति के लिए अर्जी दी थी तो कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें अनुमति मिल गई और पिता से मिलने के बाद मरियम भी बीमार हो गईं। इसके बाद उसी अस्पताल में उन्हें पिता के बगल वाले कमरे में भर्ती कराया गया। मरियम को जवाबदेही अदालत ने धन शोधन के एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। बाद में उनकी हिरासत की अवधि बुधवार को दो दिन के लिए और बढ़ा दी गई थी।यह भी पढ़ेंःनवाज के लिए उनके बेटे ने क्या की थी मांग, कहा था कि बिगड़ जाएगी सेहतबेटे ने लगाया जहर देने का आरोपनवाज की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके बेटे ने उन्हें जेल में जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लंदन से ट्वीट कर कहा, 'जहर के लक्षण हैं। अगर नवाज शरीफ को कुछ होता है, तो आप जानते हो इसके लिए जिम्मेदार कौन है।' मंगलवार को, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष और शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने नवाज से मुलाकापढ़ेंः नवाज शरीफ के बेटे ने लगाया जेल में जहर देने का आरोपत करने के बाद ट्वीट किया था, 'मैंने आज अपने भाई से मुलाकात की। मुझे उनकी तेजी से बिगड़ती हालत की बहुत चिंता हो रही है। सरकार को उदासीनता छोड़ उनके स्वास्थ्य को देखना चाहिए। मैं पूरे देश से मियां साहिब के लिए दुआ करने की अपील करता हूं।'पढ़ेंःनवाज शरीफ के बेटे ने लगाया जेल में जहर देने का आरोपनवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के सर्वोच्च नेता हैं। अल अजीजिया स्टील मिल मामले में एक अदालत द्वारा 24 दिसंबर 2018 को दोषी ठहराए जाने के बाद से वह सात साल की कैद काट रहे हैं। यह मामला भ्रष्टाचार के उन तीन मामलों में शामिल है जो पनामा पेपर कांड में पाक सुप्रीम कोर्ट के 2017 के आदेश के बाद दायर किए गए थे। सरकार की मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री खान ने शरीफ के स्वास्थ्य के बारे में पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। खान ने पंजाब सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शरीफ का उनके परिवार की इच्छा के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ इलाज सुनिश्चित हो।


Comments