पीओके: मुजफ्फराबाद में रैली के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो की मौत


मुजफ्फराबाद में एक जनसभा के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज किया। इस घटना के दौरान वहां अफरातफरी मच गई और दो लोगों की मौत हो गई। यही नहीं, भगदड़ और लाठीचार्ज के कारण कई स्थानीय घायल भी हुए हैं।हालत को छिपाने वाले पाकिस्तान की अब पोल खुल गई है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में मंगलवार को ऑल इंडिपेंडेंट पार्टीज अलायंस (एआईपीए) के बैनर तले कई राजनीतिक दलों ने एक जनसभा का आयोजन किया था। इसी दौरान वहां प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गएघटना से जुड़े विडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद रैली स्थल पर भगदड़ मच गई। लोग अपन जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। वहीं कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर राजनीतिक दलों का विरोध करने में जुटे हैं।इससे पहले पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को जिन्ना स्नातकोत्तर चिकित्सा केंद्र (जेपीएमसी) के अपने दौरे के समय कहा कि संघीय सरकार देश को सही दिशा में चलाने के लिए सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि पाकिस्तान में हर कोई न कोई सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहा था। बिलावल ने कहा, 'हर कोई इस कठपुतली सरकार से तंग आ गया है।' मीडिया रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, 'प्रत्येक राजनीतिक दल और व्यापारी, शिक्षक, डॉक्टर तथा मजदूर सहित सभी तबकों के लोग, सरकार की नीतियों से नाखुश हैं। इससे मुझे लगता है कि इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे।'


Comments