पीयूष गोयल पर प्रियंका गांधी का पलटवार, सरकार का काम अर्थव्यवस्था चलाना, कॉमेडी सर्कस नहीं


नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी को वामपंथी विचारधारा वाला बताने के पीयूष गोयल के बयान पर प्रियंका गांधी ने पलटवार किया। प्रियंका ने कहा कि सरकार का काम अर्थव्यवस्था की दुरुस्त करना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी पर रेल मंत्री के बयान की आलोचना की। प्रियंका ने ऑटो सेक्टर में मंदी से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए कहा कि सरकार का अर्थव्यवस्था चलाना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बनर्जी को बधाई देते हुए कहा था, 'वह वामपंथी विचारधारा वाले अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने जोर-शोर से न्याय योजना का गुणगान किया था, लेकिन जनता ने उसे नकार दिया।'पीयूष गोयल ने कहा था कि सब जानते हैं नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का रुझान वामपंथ की ओरप्रियंका गांधी ने इस पर पलटवार किया, 'अर्थव्यवस्था ठीक करना सरकार का काम, कॉमेडी सर्कस चलाना नहीं'कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि बीजेपी के नेता दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में जुटे हैंअर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से कांग्रेस ने न्याय योजना को लेकर किया था परामर्शरेल मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रियंका ने कहा कि बीजेपी नेता दूसरे की उपलब्धियों को झुठलाने में जुटे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'बीजेपी नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं। नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता। अर्थव्यवस्था ढही जा रही है। आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना।'भाजपा नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं। नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता। अर्थव्यवस्था ढही जा रही है। आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडीलोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने न्याय योजना का जोर-शोर से प्रचार किया था। गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता वाली इस योजना को तैयार करने के लिए कांग्रेस ने अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से भी सलाह ली थी। इसी बाबत गोयल ने कहा था कि जिस न्याय योजना का अर्थशास्त्री ने प्रचार किया था, उसे भारत की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।रेल मंत्री ने नोबेल विजेता को बताया था वामपंथी विचारकपीयूष गोयल ने अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिलने पर भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को बधाई भी दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था, 'अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार मिला है, उन्हें बधाई। आप सभी जानते हैं कि वह किस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह वामपंथी रुझानों वाले अर्थशास्त्री हैं।'


Comments