Skip to main content
फसल बेचने के बाद किसान को मिले थे 50 हजार रुपये, चूहों ने कुतर दिए सारे नोट

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक किसान द्वारा घर में रखे नोटों को चूहों ने कुतर दिया। किसान के मुताबिक, उसने यह पैसे अपनी फसल को बेचकर इकट्ठा किए थे।तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक किसान द्वारा घर में रखे 50 हजार रुपये के नोटों को चूहों ने कुतर दिया। बताया जा रहा है कि किसान को यह पैसे अपनी फसल को बेचने के बाद मिले थे, जिसे उसने अपनी झोपड़ी में रखा था। हाल ही में जब वह इन पैसों को किसी काम के लिए निकालने पहुंचा तो नोटों की ऐसी हालत देखकर उसके होश उड़ गए।जानकारी के मुताबिक, कोयंबटूर जिले के वेलिंगाडू गांव के निवासी रंगराज ने बीते दिनों अपने खेत के अनाज को बेचकर कुल 50 हजार रुपये इकट्ठा किए थे। इन पैसों को रंगराज ने गांव में बनी अपनी झोपड़ी में रखा था। हाल ही में जब वह इन पैसों को निकालने पहुंचा तो उसने देखा कि बैग में रखे सारे नोट चूहों ने कुतर दिए हैं। रंगराज ने बताया कि बैग में रखे 500 और 2000 रुपये के नोटों को चूहों ने कुतर दिया और जब वह बैंक के पास इन्हें बदलवाने के लिए पहुंचे तोरंगराज ने कहा कि नोटों के खराब हो जाने के कारण उनके परिवार पर अब आर्थिक संकट आ गया है और वह चाहते हैं कि किसी तरह उनकी समस्या का समाधान हो जाए। बता दें कि कुछ वक्त पहले असम के तिनसुकिया जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। तिनसुकिया जिले में खराब पड़े एक एटीएम में मौजूद कैश को चूहों ने कुतर दिया था। बैंक को इस बात का पता तब चला, जब एटीएम की मरम्मत करने पहुंचे इंजिनियरों ने यहां मशीन का कैश पैनल खोला। इस दौरान चूहों द्वारा 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी का नुकसान किया गया था।
Comments
Post a Comment