लखनऊ. चिनहट की सतरिख रोड के फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर बुधवार देर रात ट्रॉली लगा ट्रैक्टर चढ़ गया। हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लोहिया अस्पताल ले गई, जहां दो की हालत नाजुक देख उनको ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर चिनहट सचिन सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है।
सीतापुर के दुघरा गांव निवासी संजय कुमार, अरुण कुमार, कोमल और समरपाल चिनहट इलाके में रहकर मजदूरी करते हैं। चारों रात में काम करके लौटे तो सतरिख रोड के फुटपाथ पर खाना बनाकर सो गए। देर रात चिनहट की तरफ से जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर चारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।
मजदूरों के चीखने पर आसपास के लोग दौड़े और घेराबंदी करके ट्रैक्टर को रोक लिया। लोगों की सूचना पर इंस्पेक्टर चिनहट सचिन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घायलों को लोहिया अस्पताल ले गई, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने समरपाल और कोमल को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि समरपाल के रीढ़ की हड्डी टूट गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पास के गांव के रहने वाले एक ठेकेदार का है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों के परिवारीजनों को बुलाया गया है। उनसे तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment