रणवीर सिंह को देख करीना कपूर ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन्स कि लोगों ने कर डाले फनी कॉमेंट्स


 


रणवीर सिंह हाल ही में एक अवॉर्ड शो में शरीक हुए थे। इसमें बीटाउन के कई सितारे भी नजर आए थे जिनमें से एक करीना कपूर भी थीं। शो के दौरान भी रणवीर मस्ती-मजाक करते दिखाई दिए। इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें रणवीर करीना के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं।
करीना के फैन पेज ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में रणवीर जहां सीरियस नजर आ रहे हैं तो करीना के चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन्स हैं जिन्हें देखकर लग रहा है जैसे वह रणवीर की ओर देखती हुई कुछ सोच रही हों।चूंकि लोगों को नहीं पता था कि करीना के चेहरे पर ऐसे एक्सप्रेशन्स क्यों हैं तो उन्होंने तरह-तरह के अंदाजे लगाना शुरू कर दिए जिसमें से कई तो काफी फनी हैं।एक यूजर ने लिखा, करीना सोच रही होंगी 'दीपिका को इसमें क्या दिखा?', एक अन्य ने लिखा, 'तुम्हें क्या चाहिए'। वहीं कुछ लोग रणवीर के फैशन और करीना के एक्सप्रेशन्स के बीच कनेक्शन जोड़ते दिखे।वैसे आपको याद दिला दें कि करीना एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह के फैशन पर सबके सामने कॉमेंट करती दिख चुकी हैं। ऐक्ट्रेस ने कहा था कि उनका बेटा तैमूर रणवीर सिंह से ज्यादा स्टाइलिश है।




 




Comments