Skip to main content
रविवार को फैंस से नहीं मिल पाए अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर मांगी माफी
हर रविवार को अमिताभ के जुहू स्थित बंगले के बाहर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होते हैं। इस खास दिन वह कुछ समय के लिए घर से बाहर आते हैं और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं।बीते दिनों बॉलिवुड के शहंशाह को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में ऐडमिट किया गया था। 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार की रात वह वापस घर लौट आए। बिग बी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक के साथ हॉस्पिटल से लौटे और अब उनकी तबीयत में सुधार है।यह तो सभी को मालूम है कि हर रविवार को अमिताभ के जुहू स्थित बंगले के बाहर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होते हैं। इस खास दिन वह कुछ समय के लिए घर से बाहर आते हैं और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं।चूंकि इस बार बिग बी रिकवरिंग फेज में हैं, इसलिए वह बीते रविवार को फैंस से नहीं मिल सके और इसके लिए उन्होंने बाकायदा ट्विटर पर फैंस से माफी मांगी है। देखें अमिताभ बच्चन का ट्वीट:वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ की झोली में कई सारे प्रॉजेक्ट्स हैं। वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो', इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' जैसी कई अन्य फिल्मों में दिखाई देंगे।दिशा ने यह लुक एक फुटबॉल लीग के दौरान परफॉर्मेंस के लिए कैरी किया। गोल्डन स्मोकी आइ मेकअप और पर्फेक्ट हेयरस्टाइल में वह बेहद गॉरजस दिख रही हैं।दिशा पाटनीऐक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने किलर लुक्स के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिल्मों के अलावा वह अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और तस्वीरों, विडियोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं।दिशा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने कई सारे स्टनिंग फोटोज शेयर किए हैं। इनमें सेक्स जिम लुक्स से लेकर रेड कॉर्पेट अपियरेंस तक शामिल हैं। वह तमाम यंग गर्ल्स को फैशन गोल्स देतीअब एक बार फिर अपने लुक के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार वह गोल्डन अटायर में नजर आ रही हैं। गोल्डन स्मोकी आइ मेकअप और पर्फेक्ट हेयरस्टाइल में वह बेहद गॉरजस दिख रही हैं। बता दें, उन्होंने यह लुक एक फुटबॉल लीग के दौरान परफॉर्मेंस के लिए कैरी किया। देखें तस्वीरें:ऐक्ट्रेस ने जैसी ही ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट करने लगे। किसी ने कहा कि इतना मेकअप मत कर तो एक दूसरे यूजर ने पूछ लिया कि टाइगर भैया को ब्रोजोन क्यों किया?बता दें, दिशा और टाइगर अक्सर एकसाथ लंच और डिनरडेट्स पर नजर आते हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा होती है। हालांकि, दोनों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया है। वहीं, बीते कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं कि दोनों अब रिलेशनशिप में नहीं हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा आखिरी बार फिल्म सलमान खान के साथ 'भारत' में नजर आई थीं। ऐसी चर्चा है कि वह एक बार फिर सुपरस्टार के ऑपोजिट 'राधे' में होंगी।इसके अलावा वह मोहित सूरी की 'मलंग' में दिखेंगी। फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।
Comments
Post a Comment