रेवाड़ी में पीएम मोदी बोले- कुर्सी के लिए नहीं जीता हूं जिंदगी, देश के लिए जीता हूं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल में भारत को सक्षम और समर्थ बनाने का अपना वादा उन्होंने पूरा किया। उन्होंने कहा कि इसमें रेवाड़ी के लोगों के आशीर्वाद अहम है।पीएम मोदी ने हरियाणा की रेवाड़ी में चुनावी रैली में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईंपीएम ने याद दिलाया कि 2013 में पीएम उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने पहली रैली यहीं की थीपीएम ने यहां कहा कि उन्होंने समर्थ भारत का 6 साल पहले जो वादा किया था उसे पूरा कियारेवाड़ीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के रेवाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के पांच साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उस दिन की भी याद की जब उन्हें बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था और उन्होंने अपनी पहली रैली रेवाड़ी में की थी।मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे मौज-मस्ती करने के लिए पीएम की कुर्सी पर नहीं बिठाया है। मैं इस कुर्सी के लिए जिंदगी नहीं जीता हूं, बल्कि मैं देश के लिए जीता हूं। रेवाड़ी में साल 2013 की अपनी रैली को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल में भारत को सक्षम और समर्थ सरकार देने का मैंने वादा किया था और ये वादा मैंने निभाया।मोदी ने कहा कि बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों के लिए अगर कुछ योगदान दे पाया हूं तो इसमें रेवाड़ी की मिट्टी के आशीर्वाद का अहम स्थान है। पीएम ने कहा, 'तब मैंने कहा था कि भारत में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो दुनिया से आंख से आंख मिलाकर बात करे। आज हिंदुस्तान आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करता है।''ओआरओपी लागू किया'पीएम ने कहा कि 40 साल से जिसकी मांग हो रही थी वो 'वन रैंक, वन पेंशन' हमने लागू किया। इससे सिर्फ हरियाणा के दो लाख पूर्व सैनिक परिवारों को करीब-करीब 900 करोड़ रुपये का एरियर मिल रहा है।यह भी पढ़ेंः करतारपुर, सूफी परंपरा और 370 का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदीसरकार बनते ही शुरू किया सेना का सशक्तीकरणः मोदीअपने पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि सेना के जवानों को ढंग के कपड़े-जूते तक नहीं मिलते थे। बुलेटप्रूफ जैकेट और आधुनिक राइफल तक की कमी थी। आज आधुनिक पनडुब्बियों से लेकर राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान और आधुनिक हेलिकॉप्टर तक हमारी सेना का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले सेनाओं के सशक्तीकरण पर काम करना शुरु किया।शहीदों के स्मारक बनाने का जिक्रपीएम ने कहा कि नागरिकों की सेवा करते-करते हमारे पुलिस के33 हजार जवान शहीद हुए हैं। पुलिसवालों के परिवारों ने ऐसा बलिदान दिया है कि इनके सामने सर झुक जाए लेकिन उनका स्मारक नहीं बनाया गया। यह काम भी मोदी को ही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि साल 2019 में सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के परिवारों के लिए लिया गया। इसके तहत शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप को भी बढ़ाया गया है और पुलिस-पैरामिलिट्री के शहीदों के बच्चों को भी शामिल किया गया है।भ्रष्टाचारियों पर कसा शिकंजाहरियाणा की पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा पांच साल पहले प्रदेश में घोटालों की खबरें ही हेडलाइन हुआ करती थीं। जमीन और भर्ती घोटालों को लेकर गिरफ्तारियों और प्रदर्शन की खबरें आम थीं लेकिन मनोहर लाल खट्टर की अगुआई में बीजेपी सरकार ने जमीन के बंदरबांट को बंद किया और जो लोग इसमें शामिल नजर आते थे उन पर शिकंजा कसना शुरू किया।


Comments