Skip to main content
रिश्ते पर संकट / आठ साल बाद पता चला कि पहला बच्चा उसका नहीं, अब वह पत्नी को साथ रखने को तैयार नहीं
- पहले बच्चे के भविष्य को देखते हुए उसे अपना नाम देने को तैयार है पिताभोपाल। फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला पहुंचा, जिसमें पति को शादी के आठ साल बाद पता चला कि पहला बेटा उसकी संतान नही है। जब पति ने इस मामले में पत्नी से बात की तो उसने पति पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाकर थाने में शिकायत कर दी। पति ने डीएनए टेस्ट कराया तो साबित हो गया कि बच्चा उसका नहीं है।ये भी पढ़ेंबेटी पैदा होने से नाराज शौहर ने मांगा तलाक, महिला ने रिपोर्ट लिखायीपति ने फैमिली कोर्ट को बताया कि वह पत्नी को भरण-पोषण के साथ बच्चे के भविष्य को देखते हुए उसे पिता का नाम भी देने को तैयार है, लेकिन पत्नी के साथ रहने को तैयार नहीं है। फैमिली कोर्ट के आदेश पर काउंसलर नुरुनिसा खान ने जब काउंसलिंग की तो पता चला कि पति इस बात से ज्यादा आहत नहीं है कि पहला बच्चा उसका नहीं है बल्कि वह इस बात नाराज है कि पत्नी ने गलती करने बाद उस पर झूठे आरोप लगाए हैं।पति का दर्द- गलती करने के बाद भी पत्नी ने लगाए झूठे आरोपमेरी शादी नवंबर 2011 में हुई थी। अगले साल मैं एक बच्चे का पिता बन गया। तीन साल बाद दूसरा बच्चा हुआ। एक दिन पत्नी किसी से कह रही थी बच्चा तुम्हारा है, कैसे साबित करोगे। यह बात बहन ने सुन ली। पता चलने पर मैंने पत्नी से बात की। वह मुकर गई। शक के कारण झगडे होने लगे। पत्नी ने थाने पहुंचकर मेरे और परिजनों के खिलाफ शिकायत कर दी। इसके बाद मैंने डीएनए टेस्ट कराया, जिसमें बड़े बेटे का डीएनए मैच नहीं हुआ। हम एक साल से अलग रह रहे हैं। बच्चे दोनों के पास आते-जाते हैं। मैं बड़े बेटे को उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले करता था। बस पत्नी के साथ नहीं रह सकता। (जैसा कि पति ने काउंसलर को बताया)पत्नी ने माना- गलती हुई, प्यार में बहक गई थीमैं मानती हूं, मुझसे गलती हुई है। पति से कई बार माफी मांग चुकी हूं। मैं प्यार में बहक गई थी। जब पहले प्यार ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की तब उसे समझा रही थी तभी ननद ने यह बात सुन ली और बबाल हो गया। चूंकि गलती मेरी थी इसलिए चुप रही। एक दिन पति ने मुझे छुरी मारी जिसकी शिकायत मैंने थाने में की। मैं पति को नहीं छोड़ सकती। इसलिए तलाक नहीं दूंगी। (जैसा कि पत्नी ने काउंसलर को बताया)परिवार बचने की है उम्मीदउम्मीद है कि दो तीन काउंसलिंग के बाद परिवार बिखरने से बच जाएगा। इसलिए कोर्ट को भेजी रिपोर्ट में दूसरी काउंसलिंग कराने को लिखा है। दूसरी काउंसलिंग के लिए नवंबर की डेट दी है।
Comments
Post a Comment