Skip to main content
सारा अली खान ने अपने डिफरेंट मूड्स पर शेयर किया मजेदार मीम

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें तो डालती ही रहती हैं इस बार उन्होंने अपने ऊपर एक मजेदार मीम शेयर किया है।सारा अली खानशानदार ऐक्टिंग और जबरदस्त स्क्रीन प्रजेंस के अलावा सारा अली खान अपने मजाकिया नेचर के लिए भी लाइमलाइट में रहती हैं। वह उन लोगों में से हैं जो जिंदगी का हर लमहा भरपूर जीना चाहती हैं। वह न सिर्फ मस्ती के मूड में दिखती हैं बल्कि खुद पर हंसने से भी नहीं चूकतीं। इसका सुबूत एक लेटेस्ट मीम है जो सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।अपने डिफरेंट मूड्स दिखाते हुए उन्होंने अपनी तस्वीरों को इमोजी सेवर्क फ्रंट पर बात करें तो सारा अली खान लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में ही पूरी हो चुकी है। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिलहाल सारा वरुण धवन के साथ कूली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं।पहली बार मैगजीन के कवर पर सारा अली खान के साथ इब्राहिम, लग रहे हैं सैफ की कॉपी
Comments
Post a Comment