सऊदी अरब में अब अविवाहित जोड़े होटल में रहेंगे साथ


अविवाहित विदेशी जोड़े अब सऊदी अरब के होटल में कमरा लेकर साथ रह सकते हैं. सऊदी सरकार की तरफ़ से नए वीज़ा नियम की घोषणा की गई है.


इसके अलावा कोई महिला भी होटल में कमरा लेकर अकेले रह सकती है. इससे पहले कपल्स को यह साबित करना होता था कि वो शादीशुदा हैं. इसे सऊदी सरकार की पर्यटन को प्रोत्साहित करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.


नया क्या बदलाव हुआ है?


इससे पहले सऊदी अरब में आने वाले विदेशी कपल्स को शादी के दस्तावेज दिखाने होते थे. लेकिन अब विदेशी कपल्स को सऊदी अरब आने पर साथ में रहने के लिए ख़ुद को विवाहित होना साबित नहीं करना होगा.


सऊदी के पर्यटन और नेशनल हेरिटेज मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, ''सऊदी अरब के नागरिकों को फैमिली आईडी या रिलेशनशिप के प्रमाण के दस्तावेज होटल चेकिंग के दौरान दिखाने होंगे जबकि विदेशी कपल्स के लिए यह ज़रूरी नहीं है. सभी महिलाएं आईडी देकर होटल में कमरा बुक कर सकती हैं. ऐसा सऊदी महिलाएं भी कर सकती हैं.''


मंत्रालय ने कहा है, ''नए वीज़ा नियम के अनुसार महिला पर्यटकों के लिए पूरी तरह से ख़ुद को कवर करने की ज़रूरत नहीं है लेकिन उनसे उम्मीद की जाती है कि वो 'मर्यादित' कपड़े पहनेंगी. हालांकि शराब अब भी प्रतिबंधित है.''


Comments