Skip to main content
सफेद कार में आर्मी ड्रेस पहनकर घुसे 5 आतंकी! दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट

खुफिया एजेंसियों द्वारा टेप की गई आतंकी गुटों की बातचीत और उनके खतरनाक मंसूबे को लेकर दिल्ली पर बड़े खतरे का बार-बार अलर्ट जारी किया जाता रहा है। ताजा इनपुट उस कार को लेकर है, जिसमें संदिग्ध आतंकी यूपी होकर दिल्ली में घुसे हैं।दिल्ली-एनसीआर में बड़े आत्मघाती हमले की आशंकाइनपुट के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी यूपी होकर दिल्ली में घुसेसफेद रंग की कार में 5 संदिग्ध, आर्मी यूनिफॉर्म में देखे गए हैंइनका टारगेट डिफेंस बेस के साथ ही वीआईपी मूवमेंट वाली जगहें हैंक्या दिल्ली-एनसीआर में बड़े आत्मघाती हमले के लिए आतंकी पूरी तरह से तैयार होकर दाखिल हो चुके हैं! बीते कुछ दिनों में खुफिया एजेंसियों द्वारा टेप की गई आतंकी गुटों की बातचीत और उनके खतरनाक मंसूबे को लेकर दिल्ली पर बड़े खतरे का बार-बार अलर्ट जारी किया जाता रहा है। ताजा इनपुट उस कार को लेकर है, जिसमें संदिग्ध आतंकी यूपी होकर दिल्ली में घुसे हैं।सफेद कार में 5 संदिग्ध, आर्मी यूनिफॉर्म में देखे गए। इनका टारगेट डिफेंस बेस के साथ ही वीआईपी मूवमेंट वाली जगहें हैं। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध कार को लेकर दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा और एनसीआर के शहरों को हाई अलर्ट पर रखा है। यूपी और दिल्ली पुलिस के बीच इस संबंध में संयुक्त रूप से सीक्रेट जानकारी को पल-पल की अपडेट के साथ साझा किया जा रहा है। एनबीटी को कार सवार आर्मी यूनिफॉर्म पहने संदिग्धों की तस्वीर हाथ लगी है, जिसे लेकर पिछले पांच दिन से यूपी व दिल्ली पुलिस अतिरिक्त चौकसी बरत रही है।कार यूपी नंबर की, गोरखपुर में भी दिखे थे आतंकीआधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 18 अक्टूबर को यह इनपुट मिला है। सफेद रंग की कार है, जिस पर गाजियाबाद का नंबर है। सभी संदिग्ध, आर्मी अफसरों वाली यूनिफॉर्म में हैं। इस बारे में वीआईपी ड्यूटी दे रहे सुरक्षा बलों समेत सभी जिले के डीसीपी, लोकल पुलिस को संदिग्ध कार के बारे में चौकन्ना रहने की हिदायत दी गई है। कार को एक टोल पर देखा गया है। उसके बाद दिल्ली में घुसने पर उसकी मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चार से पांच संदिग्ध आतंकियों को इससे पहले गोरखपुर में देखा गया था। नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस के जवान सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि ये संदिग्ध नेपाल के रास्ते से भारत में घुसे हैं।दिल्ली के कई थानों के मेन गेट किए गए बंदइनपुट है कि सभी आतंकी 17 अक्टूबर को दिल्ली में घुसे हैं और एक ही कार में सवार हैं। बातचीत सुरक्षा एजेंसियों ने रिकॉर्ड की हैं। इस बीच खतरे के मद्देनजर दिल्ली के कई थानों के मुख्य गेट को परमानेंट बंद कर दिया गया है। उस पर हर वक्त ताला रहेगा। गेट पर ही हथियारबंद दो सिपाही की तैनाती की गई है। गेट पर हिंदी में नोटिस चस्पा करवा दिए गए हैं।गेट के अंदर सिर्फ सरकारी गाड़ी ही जा सकेगी। यहां आने वालों से अच्छी तरह पूछताछ के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय, सेना भवन, संसद, राष्ट्रपति भवन, खान मार्केट, कनॉट प्लेस जैसी जगहों के आसपास एरिया को बेहद संवेदनशील की कैटिगरी में रखा है। जामा मस्जिद, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, राउज एवेन्यू कोर्ट, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, आनंद विहार इलाके और उनमें मौजूद बाजार, आनंद विहार बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी आतंकवादी हमले का खतरा है।
Comments
Post a Comment