सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देश भर में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकार के किन विभागों में नौकरी निकली हुई हैं। आप इन नौकरियों के लिए कब तक और कहां अप्लाई कर सकते हैं आपको यहां इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही हम पात्रताओं के बारे में बताएंगे। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को भी चेक कर लें।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में जूनियर इंजीनियर के 16 पद खाली हैं, इनमें 06 पद सिविल के और 10 पद इलेक्ट्रिकल के शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को लेवल-6 के आधार पर पेय स्केल दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए सिलिल या इलेक्टिकल में डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव जरूरी है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission, UKPSC) ने सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer, ARO), अनुवादक (Translator), टाइपिस्ट और सहायक लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां कुल 65 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 63 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 नवंबर है।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने फॉयर ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 706 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर है।
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकानॉमिक सर्विस लिमिटेड में ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। अप्रेंटिस के कुल 21 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा तथा अन्य जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर आवेदन की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है।
इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स धनबाद में जूनियर असिस्टेंट तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कुल 85 पद रिक्त हैं जिनपर भर्ती के लिए ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट iitism.ac.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 03 नवंबर है।
Comments
Post a Comment