सरफराज अहमद से छीनी टेस्ट और T20 की कप्तानी, अजहर अली और बाबर करेंगे रिप्लेस


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बारे में चल रहीं तमाम अटकलों पर शुक्रवार को विराम लग गया। उन्हें बोर्ड ने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। उनकी जगह अजहर अली टेस्ट और बाबर आजम इंटरनैशनल टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बारे में चल रहीं तमाम अटकलों पर शुक्रवार को विराम लग गया। उन्हें बोर्ड ने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। उनकी जगह अजहर अली टेस्ट और बाबर आजम इंटरनैशनल टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं। इसकी पुष्टि आईसीसी ने की है।इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक टीम के कप्तान के रूप में सरफराज के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सीईओ वसीम खान के सामाने अपनी बात रख दी है।सूत्रों के अनुसार, मिसबाह ने पीसीबी के सामने यह कहा था कि सरफराज टीम के कप्तान नहीं बने रह सकते। इसके बाद सरफराज के कप्तानी से हटाए जाने की अटकलों ने जोर पकड़ ली थी। उल्लेखनीय है कि सरफराज अहमद ने इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी अपनी फिटनेस और टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना किया था। उसके बाद से ही उन्हें कप्तानी से हटाए जानें की बात चल रही थी।भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा: अजहर अलीटेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद अजहर अली ने कहा, 'मेरे लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का कप्तान होने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता। मैं बेहद विनम्र, उत्सुक और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर मुझ पर जो भरोसा जताया गया है मैं टीम के सपॉर्ट के साथ उसे सही साबित करना चाहता हूं।
नवनियुक्त कप्तान ने कहा, 'नई टीम मैनेजमेंट के साथ पाकिस्तान क्रिकेट में यह रोमांचक समय है। बतौर कप्तान मैं सहज महसूस कर रहा हूं कि मेरे साथ कई जानकार लोग जुड़े होंगे, जिनपर मैं भरोसा कर सकता हूं और उनके मार्गदर्शन में टीम को आगे ले जा सकता हूं।'बाबार ने क्या कहा?टी 20 फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किए गए बाबर आजम ने कहा, 'दुनिया की नंबर 1 टीम का कप्तान बनना मेरे अब तक करियर की सबसे बड़ी अचीवमेंट है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं साथ ही मैं इस प्रक्रिया के दौरान और ज्यादा सीखना चाहता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि पीसीबी ने इस काम के लिए मेरी क्षमताओं पर भरोसा किया है।'कोच और चीफ सिलेक्टर भी बदल चुके हैंवर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी ऑर्थर और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक की भी अपने पद से हटना पड़ा था, जबकि इन दोनों पदों के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक को चुना गया था। इसके बाद से सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था।


Comments