सीएम अरविंद केजरीवाल को कोपेनहेगन सम्मेलन में जाना ही नहीं चाहिए था : विजय गोयल


कोपेनहेगन सम्मेलन में जाने की मंजूरी नहीं मिलने पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। आप सरकार के केंद्र पर निशाना साधने के जवाब में बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल को इस सम्मेलन में नहीं जाना चाहिए था।केजरीवाल को कोपेनहेगन नहीं जाने की अनुमति पर राजनीतिक बयानबाजी हुई तेजबीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल को सम्मेलन में नहीं जाना चाहिए थाआप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर अनुमति नहीं देने के लिए निशाना साधा थाबीजेपी का कहना है कि सम्मेलन मेयर, डेप्युटी मेयर का था, सीएम के जाने का औचित्य नहींडेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में मेयर और डेप्युटी मेयर के शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाग लेने का मामला अब गरमाने लगा है। राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा है कि मुख्यमंत्री को इस सम्मेलन में जाना ही नहीं चाहिए। यह सम्मेलन केवल मेयर और डेप्युटी मेयर के लिए है।बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि दिल्ली का पलूशन स्तर बेहतर नहीं है। बवाना और जहांगीरपुरी में एयर क्वॉलिटी 200 माइक्रो ग्राम/क्यूबिक मीटर है, जबकि लेवल 100 से भी कम होने चाहिए। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री शिखर सम्मेलन में जाकर क्या बताएंगे? बता दें कि केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को कोपेनहेगन जाने की अनुमति नहीं दी गई।आप सरकार ने साधा था केंद्र पर निशानाविदेश मंत्रालय द्वारा अनुमति नहीं मिलने पर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि केंद्र सरकार इस कदर बुरी भावना के साथ दिल्ली सरकार के साथ व्यवहार कर रही है। केंद्र के इस कदम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली की छवि खराब हुई है।


Comments