Skip to main content
शादी के बाद बेहद खास होनेवाली हैं इन सितारों की यह पहली दिवाली
बॉलिवुड के कुछ कपल के लिए इस साल की दिवाली बेहद खास होनेवाली है, क्योंकि वे शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।दिवाली का त्योहार पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है और इसे सेलिब्रेट करने में बॉलिवुड सितारे भी कभी पीछे नहीं रहते। इस त्योहार पर कोई पार्टियों में तो कोई अपने घर पूजा-पाठ में रहते हैं व्यस्त। इस साल की दिवाली कुछ बॉलिवुड स्टार्स के लिए बेहद खास होनेवाली है, क्योंकि यह होगी शादी के बाद की उनकी पहली दिवाली। आइए जानें, इस साल किन-किन कपल्स के लिए बेहद स्पेशल होनेवाली है दिवाली।प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस से लेकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स कपल की यह पहली दिवाली है, जिसे वे धूमधाम से सेलिब्रेट करने के मूड में हैं।
पिछले ही साल नवंबर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शादी के बंधन में बंध गए थे। इस साल बॉलिवुड के इस सबसे पॉप्युलर कपल की पहली दिवाली है।प्रियंका चोपड़ा ने पिछले ही साल 1 दिसम्बर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से भव्य शादी की थी। इस सिलेब्रिटी कपल का यह पहली दिवाली है और यकीनन बहुत चकाचौंध से भरी होगी।मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इस कपल के लिए भी यह दिवाली होगी सबसे खास।बांग्ला फिल्मों की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने इसी साल जून में बिजनसमैन निखिल जैन के साथ शादी कर ली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नुसरत की यह पहली दिवाली काफी स्पेशल होनेवाली है।बॉलिवुड ऐक्ट्रेस पूजा बत्रा ने भी इसी साल 4 जुलाई को ऐक्टर नवाब शाह से शादी कर अपने फैन्स को चौंका दिया था। सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर रहने वाली पूजा शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं।
Comments
Post a Comment