Skip to main content
टाइगर श्रॉफ ने इनऐक्ट किया रितिक का डांस, क्या आप पहचान पाए गाना?

टाइगर श्रॉफ रितिक रोशन के जबरदस्त फैन हैं। वह बता चुके हैं कि उन्हें अपना गुरु मानते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर रितिक के एक गाने पर डांस करते हुए विडियो डाला है और फैंस से इसे पहचानने के लिए कहा है।ह बात तो जगजाहिर हो चुकी है कि टाइगर श्रॉफ रितिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं और डांस से लेकर फिटनेस के मामले में वह उनको फॉलो भी करते हैं। टाइगर उन्हें अपना गुरु बता चुके हैं और रितिक के साथ जब उन्हें वॉर फिल्म में काम करने को मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। ही में उन्होंने फिल्म के सेट्स से एक बिहाइंड द सीन विडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस विडियो में वह रितिक के एक गाने का सिग्नेचर स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बिना साउंड के गाने पर डांस किया है और अपने फैंस से गाना गेस करने के लिए कहा है। वैसे अगर आपको ध्यान न आ रहा हो तो बता दें कि यह रितिक की फिल्म कृष के दिल न दिया, दिल न लिया सॉन्ग है।हाल ही में फिल्म की कास्ट और क्र्यू ने ऐक्शन फिल्म वॉर की सक्सेस पार्टी सेलिब्रेट की थी। इस पार्टी में रितिक रोशन, वाणी कपूर, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पहुंचे थे। वर्क फ्रंट पर बात करें तो टाइगर श्रद्धा कपूर के अपॉजिट बागी 3 में नजर आएंगे।
Comments
Post a Comment