तमिलनाडु: बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास जारी


तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए शनिवार को भी प्रयास जारी हैं। उसे बचाने के प्रयास शुक्रवार शाम से जारी हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव बोरवेल में गिरा बच्चादो साल के बच्चे को बचाने में जुटा प्रशासन, अभी तक मिला निराशाबोरवेल में पहुंचाई जा रही है ऑक्सिजन, सुनाई दे रही थी रोने की आवाजबोरवेल रोबॉट का इस्तेमाल किया लेकिन नहीं मिली सफलतातमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए शनिवार को भी प्रयास जारी हैं। बच्चा शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था, जिसके बाद रात में वह ट्यूब से भी नीचे गिरकर 70 फुट पर जाकर अटक गया। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजया बास्कर ने शनिवार सुबह कहा कि बोरवेल में ऑक्सिजन की आपूर्ति हो रही है।बास्कर ने बताया कि सुजीत नाम का बच्चा जीवित है और मौके पर मौजूद अधिकारी उसे रोते हुए सुन पा रहे हैं। दमकल विभाग और अन्य लोग शुक्रवार शाम से ही बचाव के प्रयास कर रहे हैं। शुरुआत में बच्चे तक पहुंचने के लिए बोरवेल के पास गड्ढा खोदने के लिए मशीनों को काम पर लगाया गया, लेकिन इलाका चट्टानी होने के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया।दरअसल, इसे तोड़ने के प्रयास से कंपन पैदा होती है, जो बोरवेल के अंदर मिट्टी को धकेल सकती है, जिससे बच्चा और अधिक गहराई में पहुंच सकता है। बाद में बचाव दल ने एक विशेष उपकरण 'बोरवेल रोबॉट' का इस्तेमाल किया, लेकिन वह भी सफल नहीं रहा।


Comments