तेज धमाके के साथ फटी टंकी, पिता-पुत्र समेत तीन जिंदा जले

महोबा में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में कस्बा कबरई के ताज क्रशर प्लांट के समीप तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर नीचे घुस गई। दुर्घटना के बाद बाइक का पेट्रोल टैंक फटने से पिता पुत्र समेत तीन लोग जिंदा जल गए।


पुलिस ने टुकड़ों में अधजले शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार हेलमेट नही लगाए थे। कस्बा कबरई के मोहल्ला राजीव नगर निवासी अनिल प्रजापति (25) पुत्र लल्लू प्रजापति भवन निर्माण में शटरिंग का काम करता है जबकि मोहल्ले का बिज्जू (16) पुत्र सभाजीत भी उसके साथ काम पर जाता था।


शनिवार की सुबह अनिल अपने मासूम पुत्र अनिल (04) व साथी बिज्जू के साथ बाइक से अपनी ससुराल जनपद हमीरपुर के ग्राम रीवन गया था। शाम करीब 4 बजे घर लौटते समय हाईवे पर कानपुर रोड स्थित ताज क्रेशर प्लांट के समीप महोबा की ओर से आ रहे ट्रक से टकराकर बाइक नीचे घुस गई।

रफ्तार तेज होने से बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और आग लग गई जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र व साथी बिज्जू की मौके पर जलकर मौत हो गई। शव भी क्षत विक्षित हो गए जबकि आग की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह जल गई। ट्रक का कुछ हिस्सा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

सीओ सदर जटाशंकर राव, खन्ना, महोबा व कबरई पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परिजनों के आने पर मृतकों की शिनाख्त हो सकी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष कबरई राजकुमार का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


Comments