तो शादी के लिए 'अवेलेबल' हैं सलमान खान!


सलमान के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है लेकिन इससे भी ज्यादा अगर किसी चीज का इंतजार है तो वह है उनकी शादी। हाल ही में उन्होंने कहा कि वह शादी के लिए अवेलेबल हैं, देखें क्या था मामला।मैंने प्यार किया से लेकर भारत तक कई दशकों से सलमान खान अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। इतने सालों में सलमान ने कई वजहों से सुर्खियों में जगह बनाई लेकिन एक सवाल हमेशा उनका पीछा करता रहा कि 'सलमान शादी कब कर रहे हैं'।बीते दिनों दबंग 3 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी यह सवाल सामने आया। लेकिन सलमान खान जो कि इस सवाल का जवाब देते-देते थक चुके होंगे उन्होंने इस बार कुछ अलग जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चुलबूल पांडेय की शादी हो चुकी लेकिन सलमान खान अवेलेबल हैं।बता दें कि दबंग 3 दिसंबर में रिलीज हो रही है। फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। सलमान खान प्रभु देवा के साथ एक और फिल्म में आ रहे हैं जिसका नाम राधे है। यह फिल्म ईद 2020 तक रिलीज होगी। फिल्म के प्रड्यूसर सलमान के भाई सोहैल खान हैं और फिल्म सलमान खान फिल्म के बैनर तले बन रही है।


Comments