बैतूल. मध्य प्रदेश में नागपुर-भोपाल एनएच के मिलानपुर टोल प्लाजा पर 865 किलोग्राम गांजे से भरे एक ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा गया है. इंदौर की डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने ट्रक को पकड़ा है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में टमाटर की केरेट्स के नीचे गांजे की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई थी, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है. ट्रक के पीछे एक स्विफ्ट कार भी आ रही थी जिसमें 5 आरोपी थे और इंटेलिजेंस टीम को देखकर भागने लगे थे, पर पुलिस ने कार का पीछा कर सभी आरोपियों को धर दबोचा.
बता दें कि स्थानीय बैतूल पुलिस की मदद से इंटेलिजेंस टीम ने कार का पीछा किया और करीब 70 किलोमीटर दूर भैंसदेही में कार को रोककर उसमें बैठे पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. मामले में ट्रक और कार चालक समेत कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. जब्त किया गया ट्रक और कार भी आंध्र प्रदेश के हैं.
आरोपियों को नहीं आती हिंदी भाषा
मामले में किसी बड़े रैकेट का होना बताया जा रहा है. बरामद किए गए गांजे को छत्तीसगढ़ के रास्ते से ले जाया जा रहा था, लेकिन अब तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां पहुंचाई जा रही थी. पकड़े गए आरोपियों को हिंदी भाषा नहीं आती इसलिए दुभाषिये की मदद से उनसे पूछताछ की जा रही है.
Comments
Post a Comment