UP Bypoll Results 2019 LIVE: 7 सीटों पर गठबंधन आगे, विपक्ष को एक सीट का फायदा


उत्तर प्रदेश की 11 अहम सीटों पर उपचुनाव के लिए पड़े वोटों की गिनती गुरुवार सुबह शुरू हो गई है। इनमें से 6 सीटें बीजेपी, एक अपना दल, एक बीएसपी और एक थी एसपी के हाथ। यहां देखें, कौन सी सीट पर कौन सा प्रत्याशी आगे है.यूपी की 11 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आजशुरू वोटों की गिनती, दो सीटों पर बीजेपी-अपना दल आगेपहले 8 सीटें थीं बीजेपी के हाथ, ये चुनाव हैं लिटमस टेस्टलखनऊ कैंट-प्रतापगढ़ सेमीफाइनल से कम नहींयूपी विधानसभा उपचुनाव के अब तक मिले रुझानों में बीजेपी-अपना दल गठबंधन को झटका लगा है। गठबंधन को 2 सीटों का नुकसान झेलना पड़ रहा है और विपक्ष ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई है। एसपी को 2 और बीएसपी को 1 सीट पर बढ़त मिली हुई है और एसपी ने जैदपुर अपने नाम कर ली है। कांग्रेस फिलहाल हर सीट पर पिछड़ रही है। इसके साथ ही बीजेपी अब 3 सीटों पर आगे है। अपना दल ने एक सीट जीत ली है जबकि 3 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल गई है। इन नतीजों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख भी दांव पर है, क्योंकि 11 सीटों में बीजेपी गठबंधन के पास 9 (8+1) और एसपी-बीएसपी के पास एक-एक सीट थी। यूपी की सबसे चर्चित सीट रामपुर में बीजेपी आजम खान के सियासी किले को भेदने में नाकाम दिख रही है और यहां से आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा काफी आगे चल रही हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है।बहुचर्चित रामपुर सीट पर एसपी नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा 53178 वोटों के साथ आगे चल रही हैं। लखनऊ कैंट में बीजेपी के सुरेश तिवारी पर 30 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत गए हैं। बहराइच की बाल्हा सीट पर बीजेपी की सरोज सोनकर ने 89627 वोट हासिल कर एसपी की किरन भारती (43146) को हरा दिया है। गंगोह की सीट भी बीजेपी ने अपने नाम कर ली है। लखनऊ कैंट और प्रतापढ़ जैसी सीटों पर चुनाव सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है।बीजेपी ने प्रतापगढ़ सीट अपने सहयोगी अपना दल (एस) को दिया है। यहां से बीजेपी नेता राजकुमार पाल अब अपना दल के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। 10वे राउंड की मतगणना के बाद राजकुमार 41472 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। यहां देखें, कौन आगे है और कौन पीछे-


Comments