Skip to main content
विराट ने एबी और मॉर्गन संग शेयर की तस्वीर, लिखा- खेल ने दिए कई अच्छे लोग
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने एबी डि विलियर्स और इयोन मॉर्गन संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- खेल में प्रतिद्वंद्विता केवल मैदान तक रहती है और सिर्फ एक मुस्कान और खुले दिमाग के साथ खिलाड़ियों के बीच सभी तनाव खत्म हो जाते हैं।विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया फोटो , साथ में एबी और मॉर्गनविराट के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेलते हैं एबी डि विलियर्सभारत ने हाल में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से दी मात, एबी हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तानभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने शनिवार को अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने फोटो के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की खेल ने उन्हें मैदान के अंदर और बाहर कई लोग दिए हैं।अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दिलाने वाले कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'खेल के बारे में सबसे सुंदर बात यह है कि प्रतिद्वंद्विता केवल मैदान तक रहती है और सिर्फ एक मुस्कान और खुले दिमाग के साथ ऐथलीटों (खिलाड़ियों) के बीच सभी तनाव खत्म हो जाते हैं। मैदान पर कड़ी मेहनत करें लेकिन मैदान के बाहर हमेशा हंसते रहें। खेल के माध्यम से इतने सारे अद्भुत लोगों को जानने का मौका मिला।'कोहली की डि विलियर्स के साथ काफी गहरी दोस्ती है और दोनों खिलाड़ी लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल रहे हैं। विराट को मैदान पर काफी आक्रामक माना जाता है लेकिन मैदान के बाहर वह खिलाड़ियों के प्रति काफी दोस्ताना व्यवहार रखते हैं।
Comments
Post a Comment