यह पक्षी है या कोई इंसान


यह पक्षी है या कोई इंसान, आपको क्‍या लगता है? बहुत से लोगों का मत है कि यह कोई इंसान है, जिसने पक्षी की तरह कॉस्‍ट्यूम पहन रखा है। तस्‍वीर में भाव भी ऐसे हैं जो इंसानों मेल खाते हैं। क्‍या हुआ आप भी यही सोच रहे हैं ना? वैसे, आपकी जानकारी को दुरुस्‍त कर देते हैं। यह असल में एक पक्षी ही है। सोशल मीडिया पर भी यही बहस छिड़ी है। बहुत से यूजर्स इसे पक्षी मानने के लिए राज़ी नहीं हैं!


दिलचस्‍प बात यह है कि फेसबुक पर ऑरिजनल पोस्‍ट में इस पक्षी की चार तस्‍वीरें शेयर की गई हैं। इनमें दो क्‍लोज-अप फोटोज हैं, जो मुख्‍य तौर पर वायरल हुए और जिन पर बहस शुरू हुई। जबकि पोस्‍ट में बाकी की दो तस्‍वीरों को देखकर आप इस पक्षी के आकाहालांकि, जिन तब बाद की तस्‍वीरें नहीं पहुंची हैं वह अभी भी यह मानने को तैयार नहीं है कि यह इंसान नहीं है। यह तस्‍वीरें Reddit से होते हुए Facebook और Twitter तक पहुंचीं। हार्पी ईगल उष्णकटिबंधीय तराई वर्षावनों में पाए जाते हैं। अब जब कोई आपको यह तस्‍वीर दिखाए तो कंफ्यूज मत हो जाइएगा।र और विशाल होने का आकलन कर सकते हैं।


Comments