₹10 हजार से कम के टॉप 5 स्मार्टफोन, 4 रियर कैमरे जैसे धांसू फीचर से हैं लैस


इस वक्त बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं। इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन के कारण अब बजट सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन्स में भी शानदार और प्रीमियम फीचर मिलने लगे हैं। अगर आपका बजट कम है और प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो आपको 10 हजार रुपये से कम में कई बेस्ट ऑप्शन मिल जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पॉप्युलर और बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स के बारे में को बजट सेगमेंट में आने के बावजूद धांसू फीचर्स से लैस हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M30
9,999 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 6जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

रेडमी 8
7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस बजट फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी तक के रैम और 64जीबी तक की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती हैइनफिनिक्स S5


4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6.6 इंच ता एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90% है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। 8,999 रुपये की कीमत में आने वाला यह फोन मीडियाटेक P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4,000mAh बैटरी से लैस है।


मोटोरोला वन मैक्रोमोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुआ है। 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.2 इंत का एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड वन ओएस के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर के लैस है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। फटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।


रियलमी 5 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। फोन में 6.5 इंच के नॉच डिस्प्ले के साथ एचडी+ रेजॉलूशन दिया गया है। स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 4 रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यहां 12 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।


Comments