15 से 17 नवंबर के बीच पहली बार आगरा में होगा इंटरनैशनल फिल्‍म फेस्टिवल


जूरी अलग-अलग कैटिगरीज में अवॉर्ड्स के लिए फाइनल सिलेक्‍शन करेगी। इसके अलावा दादा साहब फाल्‍के को समर्पित एक सम्मान और उनकी पत्नी सरस्वतीबाई को समर्पित एक और सम्‍मान अब से हर साल फीमेल टेक्‍निशन को दिया जाएगा।


दुनियाभर के 10 देशों की फिल्‍मों को पहली बार आगरा में होने जा रहे 'ग्‍लोबल ताज इंटरनैशनल फिल्‍म फेस्टिवल' में दिखाया जाएगा। यह फेस्टिवल 15 से 17 नवंबर के बीच होगा।

फेस्टिवल के डायरेक्‍टर सूरज तिवारी जिनकी फिल्‍म 'आइ एम जीरो' को काफी पसंद किया गया था, ने बताया, 'हमें अब तक 10 देशों की एंट्रीज मिली हैं। फाइनल स्‍क्रीनिंग में भारत और 6 अन्‍य देशों की फिल्‍में होंगी। ये शॉर्ट फिल्‍में, एनिमेशन्‍स, डॉक्‍युमेंट्रीज और म्‍यूजिक विडियोज समकालीन चिंताओं और सामाजिक सरोकारों पर आधारित होंगे।'जूरी अलग-अलग कैटिगरीज में अवॉर्ड्स के लिए फाइनल सिलेक्‍शन करेगी। इसके अलावा दादा साहब फाल्‍के को समर्पित एक सम्मान और उनकी पत्नी सरस्वतीबाई को समर्पित एक और सम्‍मान अब से हर साल फीमेल टेक्‍निशन को दिया जाएगा। इसकी शुरुआत इस साल से हो रही है।

बता दें, सरस्‍वती बाई भारत की पहली महिला टेक्‍निशन थीं। तिवारी ने आगे कहा कि तीन दिनों के फेस्टिवल में कई फिल्‍म प्रड्यूसर्स, अलग-अलग प्रॉडक्‍शन हाउसेस के रेप्रेजेंटेटिव, राइटर्स, अलग-अलग देशों के ऐक्‍टर्स ताज सिटी पहुंचेंगे।

ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक, 'फॉरेन फिल्‍म कैटिगरी में बांग्‍लादेश से Rajibul, यूके से नवनीत की डॉक्युमेंट्री, कनाडा से मुरजानी की फिल्‍म, स्‍विट्जरलैंड से युवी की फिल्‍म, फ्रांस से एल.डी.एन की फिल्‍म और भारत के सभी राज्‍यों की फिल्‍मों की स्‍क्रीनिंग होगी।'

फिल्‍म फेस्टिवल का उद्घाटन ऐक्‍टर रजा मुराद करेंगे। ओपनिंग स्‍पीच दादा साहब फाल्‍के पौत्र चंद्रशेखर देंगे। फेस्टिवल में सुषमा शिरोमणि का मास्‍टर टॉक शो होगा। इसके अलावा विपिन गोजे की सिनेमेटोग्राफी वर्कशॉप होगी तो लेखक सुधाकर शर्मा के स्‍पेशल प्रोग्राम्‍स भी होंगे।


Comments