Skip to main content
ऐक्टर का वॉट्सऐप हैक, किए गए आपत्तिजनक मेसेज और विडियो कॉल
गोरेगांव पुलिस के पास रविवार को एक ऐक्टर ने अपना वॉट्सऐप अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है। उनके अकाउंट से दोस्तों और साथियों को आपत्तिनक कॉल्स और टेक्स्ट मेसेज भेजे जा रहे थे।
- मुंबई पुलिस के पास एक ऐक्टर ने अपना वॉट्सऐप अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है
- उनके अकाउंट से दोस्तों और साथियों को आपत्तिनक कॉल्स और टेक्स्ट मेसेज भेजे जा रहे थे
- इन्हीं में से एक विडियो कॉल की विडियो रिकॉर्डिंग में एक शख्स मास्टरबेट करते देखा जा सकता है
- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गोरेगांव पुलिस के पास रविवार को एक ऐक्टर ने अपना वॉट्सऐप अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई है। उनके अकाउंट से दोस्तों और साथियों को आपत्तिनक कॉल्स और टेक्स्ट मेसेज भेजे जा रहे थे। इन्हीं में से एक ऐक्ट्रेस-डांसर ने एक विडियो कॉल की विडियो रिकॉर्डिंग कर ली जिसमें एक शख्स को मास्टरबेट करते देखा जा सकता है। उन्होंने पुलिस को इसे सबूत के तौर पर सौंप दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वॉट्सऐप को इंटॉल या रीइंस्टॉल करने के लिए जरूरी कोड गलत हाथों में जाने से ऐसा हुआ।
- आए कोड के मेसेज-कॉल
टीवी और फिल्म ऐक्टर संचय गोस्वामी रविवार को एयरपोर्ट पर एक इंटरनैशनल नंबर से कॉल आया। उन्होंने बताया, 'मेरा भाई अमेरिका में रहता है और मुझे लगा कि वह मुझे कॉल कर रहा है। जब मैंने कॉल का जवाब दिया तो वह प्री-रिकॉर्डेड मेसेज था जिसमें 6 डिजिट वॉट्सऐप कोड था। मैंने कोड नहीं मांगा था, इसलिए मैंने कॉल काट दिया। उसके बाद मुझे दो बार मेसेज आए जिसमें कोड दिया था। इसके बाद मैंने ऐप खोलने की कोशिश की लेकिन 6 घंटे तक मैं कर नहीं पाया।'
विडियो कॉल की रिकॉर्डिंग
इस दौरान किसी ने गोस्वामी का वॉट्सऐप अकाउंट किसी और ने इस्तेमाल किया जिसे बाद में बिजनस अकाउंट में ट्रांसफर हो गया। रात करीब 1 बजे गोस्वामी के नंबर से ऐक्ट्रेस को विडियो कॉल आई। उन्होंने बताया, 'रात को काफी देर हो गई थी, इसलिए मैंने कॉल अटेंड नहीं की। बाद में मुझे कॉल अटेंड करने का मेसेज आया और कुछ इंट्रेस्टिंग देखने को कहा गया। मैं गोस्वामी को खुद जानती हूं और उन पर भरोसा करती हूं इसलिए मैंने विडियो कॉल एक्सेप्ट कर ली। मैं कैमरे पर एक आदमी को मास्टरबेट करते देख हैरान रह गई। सबूत के लिए मैंने कॉल रिकॉर्ड कर ली।'
करीब 50 दोस्तों को गए मेसेज
गोस्वामी को दूसरे दोस्तों से पता चला कि उनका वॉट्सऐप हैक हो गया है। गोस्वामी ने बताया, 'चार महिला मित्रों को आपत्तिजनक टेक्स्ट और कॉल किए गए थे। उनसे न्यूड तस्वीरें भी मांगी गई थीं।' 45 दूसरे दोस्तों को भी उनके नंबर से मेसेज और कॉल किए गए। इसके बाद गोस्वामी गोरेगांव पुलिस स्टेशन गए और लिखित में शिकायत कराई गई लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। उन्हें बीकेसी में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन भेजा गया जहां से उन्हें वापस गोरेगांव पुलिस स्टेशन भेजा गया। आखिरकार मगलवार सुबह उनकी एफआईआर दर्ज की गई।
Comments
Post a Comment