'बाला' की सक्सेस पर आयुष्मान ने तस्वीर शेयर कर कही यह बात


आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर फिल्म के लिए प्यार और प्रशंसा के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। ऐक्टर ने बनारस के घाटों से अपनी तस्वीर शेयर की।


आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही है। आयुष्मान खुराना की 'बाला' सातवीं हिट फिल्म बन गई है। आयुष्मान खुराना ने फिल्म को पसंद करने पर लोगों को धन्यवाद दिया है।

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर फिल्म के लिए प्यार और प्रशंसा के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। ऐक्टर ने बनारस के घाटों से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बाला की तस्वीर आपने बनाई। बाला की तकदीर आपने बनाई।' इसके साथ ही ऐक्टर ने हाथ जोड़ने का इमोजी बनाते हुए आभार लिखा।


डायरेक्‍टर अमर कौशिक की इस फिल्‍म आयुष्‍मान खुराना के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म की कहानी एक ऐसे शख्‍स के इर्द-गिर्द है जो गंजेपन की समस्‍या से जूझ रहा है।


Comments