बांदा के बिजली विभाग के जर्जर दफ्तर में हेल्मेट पहनकर काम करने को मजबूर कर्मचारी


हेल्मेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दफ्तर के जिस कमरे में कर्मचारी बैठकर काम कर रहे हैं उसकी छत पर कई जगह प्लास्टर गिर गया है और उसमें छेद नजर आने लगे हैं।




  • यूपी के बांदा में जर्जर हो चुकी बिजली विभाग के दफ्तर के कर्मचारी हेल्मेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं

  • ऑफिस में हेल्मेट पहनकर काम कर रहे बिजली कर्मचारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही

  • अधिकारियों को कई बार चिट्ठी लिखने पर भी मरम्मत नहीं हुई, कर्मचारी बोले-दो साल पहले भी ऐसी ही थी स्थिति



 

बांदा
यूपी के बांदा में जर्जर हो चुकी बिजली विभाग के दफ्तर के कर्मचारी हेल्मेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं। हेल्मेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दफ्तर के जिस कमरे में कर्मचारी बैठकर काम कर रहे हैं उसकी छत पर कई जगह प्लास्टर गिर गया है और उसमें छेद नजर आने लगे हैं।


एक कर्मचारी ने कहा, 'दो साल पहले जब मैंने दफ्तर जॉइन किया था तब भी यही स्थिति थी। हमने कई बार अथॉरिटी को लिखा लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।' एक दूसरे कर्मचारी ने बताया, 'हम खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्मेट पहनते हैं। हमने कई बार अपने सीनियर्स को बिल्डिंग की हालत के बारे में बताया लेकिन इस मामले में कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। शायद वह मरम्मत के काम से पहले हम से किसी के मरने का इंतजार कर रहे हैं।'


बारिश में छाता लेकर आना पड़ता है
बारिश के मौसम में तो छत से पानी टपकता है, ऐसे में कर्मचारियों को छाता लेकर आना पड़ता है। बांदा में बिजली विभाग का दफ्तर एक जर्जर इमारत में हैं। फर्निचर भी बेकार हालत में हैं। ऑफिस में कोई अलमारी भी नहीं हैं और कागजात कार्डबोर्ड बॉक्स में रखे देखे जा सकते हैं।


Comments