बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- सड़क पर गोमांस खाने वाले बुद्धिजीवी कुत्ते का मांस भी खाएं


इस साल अगस्त में पूर्वी मेदनीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान घोष ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों और पुलिसकर्मियों से डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप पर हमला होता है तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों को पीट दीजिए। डरने की जरूरत नहीं है।


पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। बर्दवान में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता घोष ने गोमांस सेवन को अपराध बताते हुए कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की। घोष ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर किसी ने गोमाता से दुर्वय्वहार किया तो उसे सबक सिखाया जाएगा। बता दें कि दिलीप घोष पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं।



  • पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष का एक और विवादित बयान

  • कहा- सड़कों पर गोमांस खाने वाले बुद्धिजीवी कुत्ते का मांस भी खाएं

  • घोष ने कहा कि जिस भी जानवर का मांस खाना हो अपने घर पर खाएं

  • बीजेपी नेता ने कहा कि भारत की भूमि पर गोमांस का सेवन अपराध

  • बुद्धिजीवियों का जिक्र करते हुए विवादित बयान
    दिलीप घोष ने कथित रूप से कहा, 'कुछ बुद्धिजीवी सड़कों पर गोमांस खाते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि वे कुत्ते का मांस भी खाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उन्हें जिस भी जानवर का मांस खाना हो खाएं लेकिन सड़कों पर क्यों? अपने घर पर खाएं।'

    पढ़ें: घोष बोले- हमला हो तो टीएमसी वर्कर्स और पुलिस को पीट दें

    हत्या-गोमांस का सेवन अपराध: घोष
    घोष यहीं नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा, 'गाय हमारी माता है और हम गाय के दूध का सेवन करके जीवित रहते हैं। अगर किसी ने मेरी मां के साथ दुर्व्यवहार किया तो मैं उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार करूंगा, जैसा किया जाना चाहिए। भारत की पवित्र भूमि गोहत्या और गोमांस का सेवन करना अपराध है।'

  • पहले भी दिया था विवादित बयान
    घोष ने इसी साल अगस्त में भी विवादित बयान दिया था। पूर्वी मेदनीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान घोष ने कहा था, 'तृणमूल कांग्रेस के गुंडों और पुलिसकर्मियों से डरने की जरूरत नहीं है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अकसर हमले होते हैं। दोषियों को पकड़ने की जगह पुलिस फर्जी मामलों में हमारे लड़कों को फंसा रही है। अगर आप पर हमला होता है तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों को पीट दीजिए। डरने की जरूरत नहीं। कोई भी दिक्कत होगी तो हम हैं ना, सब संभाल लेंगे। अगर पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को जेल भेजा जा सकता है तो तृणमूल कांग्रेस के ये नेता तो हमारे लिए मच्छर, कीड़े-मकोड़े की तरह हैं।'


Comments