बीजेपी सांसद विजय गोयल प्रदूुषण के खिलाफ एक दिन के उपवास पर बैठे


बीजेपी सांसद विजय गोयल आज एक दिन के सांकेतिक उपवास है। दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे प्रदूषण के खिलाफ उन्होंने एक दिन के उपवास का ऐलान किया है। गोयल ने केजरीवाल सरकार पर पर्याप्त कदम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया।


राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता विजय गोयल दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ उपवास पर बैठे हैं। दिल्ली सरकार के खिलाफ अपने आवास पर ही सांकेतिक उपवास पर बैठे गोयल ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी सांसद का आरोप है कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए। सांसद गोयल के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी आवास पर मौजूद हैं।

पराली जलाने और दिवाली के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। गोयल ने सांकेतिक उपवास पर बैठने से पहले कहा, 'केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने प्रदूषण के दूसरे कारकों पर काम नहीं किया और केवल ऑड-ईवन का नाटक करके प्रदूषण पर रोक लगाने की कोशिश करने का दिखावा कर रही है।'


प्रदूषण को लेकर जारी है आरोप-प्रत्यारोप
बीजेपी जहां प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रही है तो दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को दोष दे रही है। गोयल ने कहा, 'केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के मामले में घोर लापरवाही बरती है, जिसकी वजह से आज दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक होकर रेड जोन तक पहुंच गया है।'

पढ़ें :बेहद जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, प्रदूषण से जिंदगी के 10 साल हो रहे कम

जहरीली हो गई है दिल्ली-एनसीआर की हवा

दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है। शुक्रवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का स्तर 500 के पार पहुंच गया। इसका मतलब स्थिति बेहद गंभीर और आपातकाल वाली है। चिंता की बात यह है कि इस प्रदूषण से हमारी जिंदगी के 10 साल तक कम हो रहे हैं। जहरीली हवा की वजह से कई जगह ऑफिस की टाइमिंग बदल गई है। वहीं, स्कूलों में छात्रों की अटेंडेंस भी गिर गई है। इस बीच, WHO की एक स्टडी सामने आई है, जिसके नतीजे खतरनाक हालात को बयां करते हैं। स्टडी से पता चला है कि यह प्रदूषण हमारी जिंदगी के 10 साल तक कम कर रहा है।


Comments