बीजेपी विधायक की मदद से पकड़ा गया 'लादेन', जनता ने ली चैन की सांस


बीजेपी के विधायक पदम हजारिका और उनके परिवार के पास जंगली हाथियों को पकड़ने में खासा अनुभव है। वह जंगली हाथियों को घेरने के लिए पालतू हाथियों को प्रशिक्षण भी देते रहे हैं।


असम के गोलापारा के जंगली इलाकों में आतंक मचाने वाले जंगली हाथी 'लादेन' को आखिर सोमवार को पकड़ ही लिया गया। पांच इंसानों की मौत के लिए जिम्‍मेदार इस हाथी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई बीजेपी विधायक पदम हजारिका ने। लादेन को बेहोश करने के लिए उन्‍होंने भी एक डार्ट अपनी बंदूक से फायर किया था।


सुतिया के विधायक पदम हजारिका अपने प्रशिक्षित सात हाथियों में से एक की पीठ पर बैठकर इस ऑपरेशन का हिस्‍सा बने। इतना ही नहीं उन्‍होंने इसे खोज निकालने में भी वन विभाग की टीम की मदद की। तमाम लोगों ने पदम हजारिका के इस योगदान के लिए उनकी तारीफ की। हालांकि, पदम हजारिका का कहना था, 'जनता के आशीर्वाद और वन विभाग के सहयोग की वजह से हम जंगली हाथी को पकड़ने में कामयाब हुए।'


चीफ वाइल्‍ड लाइफ वार्डन ने किया था अनुरोध
पिछले सप्‍ताह चीफ वाइल्‍ड लाइफ वार्डन टीवी रेड्डी ने मदद के लिए हजारिका से अनुरोध किया था। अपने पत्र में रेड्डी ने लिखा था कि 'जंगली हाथियों' से निबटने के विधायक महोदय के 'बहुमूल्‍य अनुभव' की मदद से दूसरे हाथियों और इंसानों के जानमाल को खतरे में डाले बिना यह अभियान पूरा किया जा सकता है।


दोपहर तक पकड़ा गया हाथी
चीफ फॉरेस्‍ट कंजर्वेटर आकाशदीप बरुआ का कहना था, 'हमने सोमवार तड़के ही हाथी को पकड़ने का अभियान शुरू किया था और दोपहर 12:30 तक उसे पूरा कर लिया। पकड़ा गया हाथी हमारी देखरेख में है और ठीक है। मंगलवार सुबह हम उसे दूसरी जगह पहुंचाने की कोशिश करेंगे।'

सीएम ने भी दी बधाई
लादेन को गोलापारा से 350 किलोमीटर दूर लुमडिंग रिजर्व फॉरेस्‍ट में भेजने की योजना है। हजारिका को बधाई देते हुए असम के मुख्‍यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, 'लंबे समय से भय में जी रही जनता की मदद के लिए आगे आए सुतिया के एमएलए सही मायनों में सच्‍चे जनप्रतिनिधि साबित हुए हैं।'


Comments