भारत-बांग्लादेश के बीच दिल्ली में टी-20 मैच होने पर छाई स्मॉग की धुंध?


भारत और बांग्लादेश के बीच शाम 7 बजे से टी-20 मैच होना है। मैदान पर अब भी धुंध छाई हुई है। ट्विटर पर लोग मैदान की तस्वीरें शेयर कर सवाल कर रहे हैं कि आखिर जब स्कूल बंद हैं और फ्लाइट्स का ऑपरेशन प्रभावित है तो फिर मैच क्यों?


दिल्ली-एनसीआर में छाई स्मॉग की मोटी चादर के चलते एक तरफ स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है तो दूसरी तरफ फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी असर है। इस बीच अब दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में आज शाम भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैच पर भी स्मॉग की धुंध छाने की आशंका है। हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि स्मॉग को लेकर मैच कैंसल होने की बात करना अभी


भारत और बांग्लादेश के बीच शाम 7 बजे से टी-20 मैच होना है। मैदान पर अब भी धुंध छाई हुई है। ट्विटर पर लोग मैदान की तस्वीरें शेयर कर सवाल कर रहे हैं कि आखिर जब स्कूल बंद हैं और फ्लाइट्स का ऑपरेशन प्रभावित है तो फिर मैच क्यों?

गांगुली बोले, अंतिम समय में नहीं कर सकते कैंसल
मैच रद होने की आशंका को लेकर पूछे गए सवालों पर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है, 'दिल्ली अथॉरिटीज को उम्मीद है कि मैच होगा। मैच लंबे समय से तय था, ऐसे में आखिरी वक्त में इसे कैंसल नहीं किया जा सकता।'

'भविष्य में सर्दियों में उत्तर भारत में मैच पर विचार'
नए बीसीसीआई चीफ बने गांगुली ने यह भी कहा कि भविष्य में जब मैच के वेन्यू तय करने की बात आएगी तो सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में मैच कराने को लेकर हम विचार करेंगे।

मैच रेफरी रंजन मदुगले पर हैं निगाहें
बता दें कि किसी भी मैच को कैंसल करने का फैसला रेफरी के हाथों में होता है। इस बीच सभी की निगाहें टी-20 मैच के रेफरी रंजन मदुगले पर टिकी हैं। यदि मैच से पहले स्थिति खेलने लायक नहीं दिखती है तो वह मुकाबले को कैंसल करने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई और डीडीसीए की ओर से मैच कैंसल करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच रेफरी ही किसी भी मुकाबले पर अंतिम फैसला लेने का अधिकारी होता है। यदि उसे लगता है कि पिच, ग्राउंड या फिर खेलने की स्थितियां मैच के अनुकूल नहीं हैं तो वह मुकाबले को कैंसल का फैसला ले सकता है।


Comments