देखें, नासा के कैमरे से कितनी अद्भुत दिखती है हमारी पृथ्वी


नासा की ओर से इंटरनैशनल स्पेस सेंटर से ली गई तस्वीरें जारी की कई हैं। इन तस्वीरों में पृथ्वी किसी सुंदर जादुई दुनिया से कम नहीं लग रही है।तस्वीर: कनाडा का मैकडॉनल्ड लेक


यह तस्वीर किसी कलाकार की सुंदर कल्पना नहीं है। यह तस्वीर जरूर है, लेकिन अंतरिक्ष से हमारी पृथ्वी का वास्तविक रूप है। अंतरिक्ष से सहारा रेगिस्तान भी किसी स्वप्नलोक जैसा नजर आता है।तस्वीर: अफ्रीकी देश मॉरिसेनिया का क्षेत्र जिसे आई ऑफ सहारा कहते हैं।


मिशिगन लेक की खूबसूरती के चर्चे तो दुनियाभर में होती है, लेकिन अंतरिक्ष से इस लेक को देखकर तो आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।तस्वीर: मिशिगन लेक की


नासा के कैमरे से ली गई इन तस्वीरों का नजारा किसी परीलोक जैसा है। बचपन में पढ़ी किस्से-कहानियों में हम सबने ऐसे परीलोक की कल्पना तो जरूर की होगी।


अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई इन तस्वीरों को नासा ने अपने ट्विटर हैंडल के साथ वेबसाइट पर भी शेयर किया है।


इंटरनैशनल स्पेस सेंटर से नासा ने पृथ्वी की कुछ विहंगम तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि सचमुच हमारी पृथ्वी कितनी सुंदर है। नासा के कैमरे से पृथ्वी की तस्वीरों को देखकर आपको किसी मायावी लोक जैसी खूबसूरती और रोमांच का अनुभव होगा।तस्वीर: अफ्रीका के पास अटलांटिक सागर की


दुनिया के अलग-अलग देश अपनी प्राकृतिक छटा के लिए अलग-अलग कारणों से लोकप्रिय हैं। अंतरिक्ष से ली तस्वीरों में देशों की सीमाएं मिट जाती हैं और हमारी पृथ्वी कितनी सुंदर नजर आती है।


दुनिया के नंबर 1 आतंकी अबु बकर अल-बगदादी को अमेरिका ने मार गिराने का दावा किया है। आतंकी संगठन आईएस के सरगना को अमेरिकी फोर्स ने उसी के ठिकाने पर घेरकर मार गिराया।


बगदादी सीरिया के इदलिब प्रांत के सुदूर गांव बारिशा में छिपा हुआ था। बगदादी के इसी ठिकाने पर अमेरिकी सैनिकों ने सरप्राइज अटैक किया था। बता दें कि यह सीरिया का एक गरीब और पिछड़ा गांव है। यहां की आबादी सिर्फ 7 हजार है।


सबसे खूंखार आतंकी को मारने के लिए 70 अमेरिकी डेल्टा कमांडोज उतरे थे। उन्होंने बगदादी की उस गुफानुमे बंकर को घेर लिया, जिसमें छिपकर वह दुनिया में दहशत फैलाने की योजनाएं बनाता था।


बगदादी को घेरने से पहले अमेरिकी हेलिकॉप्टर्स ने उसी प्रांत में अन्य बिल्डिंग को भी निशाना बनाया था। यह उस बिल्डिंग की ही तस्वीर है।


डेल्टा कमांडो के इस ऑपरेशन को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लाइव देखा। शाम को गॉल्फ खेलकर लौटे डॉनल्ड ट्रंप वाइट हाउस में बैठे लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे।


2011 में अमेरिका ने अलकायदा के सरगाना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। उस ऑपरेशन को तब के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लाइव देखा था।


ऑपरेशन के लिए अमेरिका ने बगदादी को जैकपॉट कोडनेम दिया था। इसपर अमेरिका ने करीब 176 करोड़ रुपये का इनाम रखा था। बता दें कि 2011 में लादेन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान उसे भी जैकपॉट कोडनेम ही दिया गया था।


यह बगदादी के घर की सेटलाइट इमेज है। अपने आपको घिरा देख बगदादी इधर-उधर भाग रहा था। खबरों के मुताबिक, वह रो और गिड़गिड़ा भी रहा था। फिर आखिर में कोई रास्ता न देख उसने कमर में बंधी विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में उसके तीन बच्चे भी मारे गए। अपने आपको घिरा देख बगदादी इधर-उधर भाग रहा था। खबरों के मुताबिक, वह रो और गिड़गिड़ा भी रहा था। फिर आखिर में कोई रास्ता न देख उसने कमर में बंधी विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में उसके तीन बच्चे भी मारे गए।


Comments