देवेंद्र फडणवीस से मिले शिवसेना के दिग्गज, बीजेपी बोली- जल्द मिलेगी गुड न्यूज


महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए जारी खींचतान के बीच बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि जल्द ही अच्छी खबर आने की उम्मीद है। बता दें कि शिवसेना के दिग्गज नेताओं ने सीएम फडणवीस से भी मुलाकात की है।




  • महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं, शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की

  • इसी बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि जल्द ही अच्छी खबर आने की उम्मीद है

  • बता दें कि चुनाव नतीजे आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच सीएम पद को लेकर पैदा हुई तल्खी के बाद बड़े नेताओं की यह पहली मुलाकात



 

मुंबई
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है। बुधवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इसी बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि जल्द ही अच्छी खबर आने की उम्मीद है। बता दें कि चुनाव नतीजे आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच सीएम पद को लेकर पैदा हुई तल्खी के बाद बड़े नेताओं की यह पहली मुलाकात है।


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बुलाई गई इस मीटिंग में शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और वरिष्ठ नेता रामदास कदम समेत शिवसेना के कुल छह मंत्री मौजूद रहे। बैठक के बाद रामदास कदम ने कहा, 'यह बैठक किसानों के मुद्दे को लेकर थी। कल को यह मुद्दा नहीं बनना चाहिए कि शिवसेना किसानों की समस्याओं के लिए नहीं आई, इसलिए हमने बैठक में हिस्सा लिया। हमने मांग की है कि किसानों को प्रति एकड़ 25,000 रुपये की


पढ़ें: 'बीजेपी-शिवसेना की ही सरकार' बोल शरद पवार ने बढ़ाया सस्पेंस

पवार बोले, शिवसेना-बीजेपी की ही सरकार
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने एकबार फिर से सरकार गठन की संभावनाओं को नकार दिया है। शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, 'हमें सरकार बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। मैं मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहा हूं। शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कहां से आती है? बीजेपी और शिवसेना का 25 साल से गठबंधन है और उन्हें ही सरकार बनानी चाहिए। महाराष्ट्र की जनता ने हमें जो आदेश दिया है उसके आधार पर कांग्रेस, एनसीपी विपक्ष में बैठेगी। सरकार बनाने पर जो भी गतिरोध है उसे दूर करना चाहिए और सेना और बीजेपी को सरकार बनानी चाहिए।'

बताते चलें कि शरद पवार की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत उनसे मिलने भी पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद ही शिवसेना और बीजेपी के नेताओं के बीच बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया है, क्योंकि दोनों ही पार्टियां मुख्यमंत्री के पद को लेकर समझौता करने का राजी नहीं हैं।

महाराष्ट्र: 72 घंटे अहम, भागवत कराएंगे मेल?

सदन का गणित
बता दें कि 24 अक्टूबर को आए राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला। बीजेपी और शिवसेना (एनडीए गठबंधन) को बहुमत के जादुई आंकड़े 145 से कहीं अधिक 161 सीट मिली हैं, लेकिन दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद चला आ रहा है। चुनाव में 105 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं। बीजेपी और शिवसेना के अपने-अपने रुख पर अड़े रहने से राज्य में नई सरकार का गठन अधर में लटका है। दोनों ही दल मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने-अपने रुख पर कायम हैं।


Comments