दिल्ली के प्रदूषण पर शशि थरूर का तंज- कब तक काटोगे जिदंगी गुजारोगे सिगरेट-सिगार में, कुछ दिन गुजारो...


शशि थरूर ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा है, 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में - दिल्ली टूरिज्म।' इस तस्वीर में नीचे लिखा है कि दिल्ली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।




  • लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर तंज किया है

  • थरूर ने लिखा है- कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-NCR में

  • गैस चेंबर बने दिल्ली-एनसीआर को अभी राहत मिलने के आसार नहीं, शनिवार को भी यहां लोगों का दम घुटता रहा



 

तिरुवनंतपुरम
दिल्ली में हवा जहरीली होने पर हेल्थ इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। वहीं सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रहने का आदेश दिया है। इस बीच लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर तंज किया है। खास बात यह है कि उन्होंने गुजरात टूरिजम की टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। उनके इस तंज पर सोशल मीडिया पर रीऐक्शन भी आ रहे हैं।]


शशि थरूर ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा है, 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में - दिल्ली टूरिज्म।' इस तस्वीर में नीचे लिखा है कि दिल्ली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। देखें ट्वीट-गैस चेंबर बने दिल्ली-एनसीआर को अभी राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। शनिवार को भी यहां लोगों का दम घुटता रहा। सुबह के वक्त हवा बेहद जहरीली बनी हुई थी। कई जगहों पर प्रदूषण ने शुक्रवार का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। प्रदूषण की वजह से दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी लगाई जा चुकी है, इसके साथ ही 5 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, आज भी दिल्ली का दम ऐसे ही घुटता रहेगा। उसके बाद प्रदूषण में मामूली कमी के आसार हैं।


Comments