Google की सलाह, क्रोम ब्राउजर को तुरंत करें अपडेट


नई दिल्ली
दुनियाभर में Google Chrome करोड़ों यूजर हैं। अगर आप भी उन करोड़ों यूजर्स में हैं जो गूगल क्रोम यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। गूगल ने सभी क्रोम यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लें। गूगल ने क्रोम के लिए एक फिक्स रोलआउट किया है जो इसे हैकिंग से बचाते हैं। ब्राउजर अपडेट न करने पर हैकर्स द्वारा आपके डिवाइस को हैक करने की आशंका काफी बढ़ जाती है। डिजिटल ट्रेंड्स ने बताया कि गूगल क्रोम का यह अपडेट दो जीरो डे वल्नरबिलिटी को ठीक करता है। इसमें एक ब्राउजर के ऑडियो कंपोनेंट (CVE-2019-13720) और PDFium (CVE-2019-13721) लाइब्रेरी को प्रभावित करता था।


जल्द सभी यूजर्स तक पहुंचेगा फिक्स


पुराने वर्जन वाले क्रोम ब्राउजर पर हैकिंग की आशंका लगातार बनी रहती है। हैकर्स बड़ी आसानी से ब्राउजर मेमरी में स्टोर डेटा को करप्ट या मोडिफाइ कर सकते हैं। यह वे तभी कर सकते हैं जब उनके पास डिवाइस का पूरा ऐक्सेस हो। गूगल का कहना है कि इस खतरे से बचने के लिए फिक्स रोलआउट कर दिया गया है। आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स को मिल जाएगा। आप अगर चाहें तो इस अपडेट को मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रोम ब्राउजर में दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट पर क्लिक कर 'Help' में जाकर 'About Google Chrome' में जाएं।


क्रोम 78 से बेहचर हुआ एक्सपीरियंस


क्रोम की बात करें तो कंपनी ने आईओएस, मैक, विंडोज और Linux के ब्राउजर को Chrome 78 से अपडेट किया है। आईफोन यूजर्स को इस अपडेट के साथ सिस्टम वाइड डार्क मोड मिला है। इसका मतलब हुआ कि डिस्प्ले और ब्राइटनेस सेटिंग में जाकर डार्क मोट सिलेक्ट किया है तो अब गूगल क्रोम उसे अलग से ऑफ करने का ऑप्शन नहीं देगा। गूगल क्रोम के डार्क मोड को New Tab Page समेत दूसरे मेन्यू ऑप्शन में देखा जा सकता है। यूजर्स को बुकमार्क्स, हिस्ट्री, रीसेंट टैब्स और रीडिंग लिस्ट में भी एक नया डिजाइन उपलब्ध कराया गया है।


डेस्कटॉप पर दिखने वाले नंबर्स पर डायरेक्ट कॉल


क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन (मैक, विंडोज और Linux) की बात करें तो इसमें न्यू टैब पेज, a-click-to-call फीचर और न्यू टैब ओवरलेज में नया कस्टमाइज ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही गूगल क्रोम यूजर अब खास फीचर के जरिए डेस्कटॉप पर दिखने वाले नंबर्स पर कॉल भी कर सकते हैं।


Comments