'गुरु जी मैं आ रहा हूं बोल इंजिनियर ने लगाई थी 7वीं मंजिल से छलांग', पुलिस ने दर्ज किया केस


स्वपनिल के पिता का कहना है कि वह यू-ट्यूब पर कथित गुरु के प्रवचन सुनते थे। इसकी वजह से उसकी मौत हुई है। मामले में पिता कृष्ण नंदन सिंह ने शिकायत दी थी। जांच के बाद अब मामले में राजस्थान के झुंझुनू के कथित गुरु मनोज कुमार शर्मा के खिलाफ विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।


क्रॉसिंग्स रिपब्लिक

गाजियाबाद
क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक इमारत की 7वीं मंजिल से इंजिनियर के कूद कर जाने देने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पिता का कहना है कि उनका बेटा एक गुरु के झांसे में आ गया था और उसके चलते ही उसने जान दे दी थी। पुलिस ने अब कथित गुरु के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दें कि 20 अगस्त को क्रॉसिंग रिपब्लिक की महागुन मेसकॉट सोसायटी की 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। स्वपनिल नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर थे।

स्वपनिल के पिता का कहना है कि वह यू-ट्यूब पर कथित गुरु के प्रवचन सुनते थे। इसकी वजह से उसकी मौत हुई है। मामले में पिता कृष्ण नंदन सिंह ने शिकायत दी थी। जांच के बाद अब मामले में राजस्थान के झुंझुनू के कथित गुरु मनोज कुमार शर्मा के खिलाफ विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि पुलिस मामले में अब अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।


विडियो देखकर हरिद्वार में की थी मुलाकात
स्वपनिल के पिता कृष्ण नंदन ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई पूरी करने के बाद नोएडा की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। उसकी मां कमल देवी उसके साथ ही रहती थीं। उन्होंने बताया कि वह अचानक ही यूट्यूब पर किसी गुरु मनोज के प्रवचन सुनने लगा। मार्च 2019 में वह हरिद्वार भी उससे मिलने गया था। जहां से लौटने के बाद उसका ब्रेनवॉश हो चुका था। उसने मां को बताया कि वह वहां से लौटकर शांत है।

'गुरु जी मैं आ रहा हूं बोलकर छत से कूद गया'
पिता ने बताया कि 19 अगस्त को वह भी बेटे के पास गए थे। जहां 20 अगस्त को वह बेटे के साथ लेटे थे। उनका बेटा सुबह उठा और गुरु जी मैं आ रहा हूं बोलकर छत से कूद गया था।


Comments