हैदराबाद: काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों की टक्कर, 1 की मौत, 20 जख्मी


 


काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन हैदराबाद शहर के अंदर ही स्थित है। हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि प्लैटफॉर्म पर खड़ी कोंगू एक्सप्रेस से एक ट्रेन टकरा गई।


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ट्रेन हादसे की खबर है। सोमवार को यहां के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन दो ट्रेनों की टक्कर हो गई। हादसे में एक यात्री की मौत होने की खबर है, वहीं कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।


बताया जा रहा है कि दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है।


काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन हैदराबाद शहर के अंदर ही स्थित है। हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि प्लैटफॉर्म पर खड़ी कोंगू एक्सप्रेस से एक ट्रेन टकरा गई। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगियों को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है।


Comments