IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग से अफरातफरी, RDX की आशंका


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध बैग मिला। टर्मिनल 3 पर इसके मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इसके अंदर आरडीएक्स होने की आशंका है। फिलहाल बैग को कूलिंग पिट में रखवा दिया है। करीब 24 घंटे तक इसमें रहने के बाद उसे चेक किया जाएगा।


नई दिल्ली
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से अफरातफरी मच गई। CISF को इसके अंदर आरडीएक्स होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस को सुबह करीब 3 बजे एक संदिग्ध बैग के बारे में जानकारी मिली, जिसे तत्काल मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया गया। फिलहाल बैग को कूलिंग पिट में रखा गया है। करीब 24 घंटे तक इसमें रहने के बाद उसे चेक किया जाएगा।



  • इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला

  • बैग के अंदर RDX या उसके जैसा विस्फोटक होने की आशंका

  • बैग फिलहाल निगरानी में, उसे खोला नहीं गया, अंदर तार जैसा कुछ

  • बैग मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी थी, कुछ देर को आवाजाही भी रोकी गई

  • डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने बताया कि बैग को CISF की मदद से हटा दिया गया है। अब उसे 'कूलिंग पिट' में रखा गया है। बैग को अबतक खोला नहीं गया है। संजय के मुताबिक, बैग के अंदर कुछ बिजली के तार जैसा है। ऐसे में विस्फोटक को अगले 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है।

    आपको बता दें कि टर्मिनल 3 के उस इलाके में काले रंग का बैग पड़ा था, जहां से लोग बाहर निकलते हैं। यह ट्रॉली बैग था, जिस पर सबसे पहले कॉन्स्टेबल वीके सिंह की नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी और फिर खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते बुलाकर बैग की जांच शुरू की। तमाम सीसीटीवी कैमरों के बीच सवाल बरकरार है कि आखिर बैग वहां तक पहुंचा कैसे?

    हो सकता है आरडीएक्स
    लावारिस बैग में क्या है यह फिलहाल साफ नहीं है। सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक, बैग मिलने के बाद इसे जांच के लिए सौंपा गया था। तब चेकिंग के दौरान इसमें आरडीएक्स विस्फोटक होने की आशंका जताई गई थी। बैग की कुत्तों से भी जांच करवाई गई, जिसने अंदर विस्फोटक होने का पॉजिटिव सिग्नल दिया था।

    सीआईएसएफ के डीआईजी अनिल पांडे ने कहा, 'टेस्ट में उसे विस्फोटक पॉजिटिव पाया गया है। हम इसे आरडीएक्स मान रहे हैं, लेकिन अभी कुछ पक्का नहीं है। हमने अभी उसे खोला नहीं है।' एयरलाइनों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बैग मिलने के बाद कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि थोड़े समय के लिए आगमन टर्मिनल से लोगों को बाहर जाने से रोक दिया गया था।

    अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पूरी जांच की, जिसके बाद सुबह करीब चार बजे यात्रियों की आवाजाही बहाल की गई। उन्होंने बताया कि टी-3 के बाहर के मार्ग को भी बंद कर दिया गया था। दिल्ली हवाई अड्डे के टी-3 पर तीन घरेलू टर्मिनल हैं। साथ ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित होती हैं।


Comments