IND vs BAN कोलकाता टेस्ट: पीएम शेख हसीना के लंच में 50 पकवान, सोने के सिक्से से होगा टॉस


बांग्लादेश पीएम के लिए कैब ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करने वाला है। उनके लंच के लिए 50 पकवान के नाम भी तय किए जा चुके हैं। उसमें सबसे खास मशहूर हिल्सा मछली, पाब्डा (मछली), भेटकी (मछली), दाब चिंग्री प्रमुख रूप से शामिल हैं।




  • भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट कोलकाता में खेला जाएगा

  • 22 नवंबर से होने वाले इस टेस्ट को देखने के लिए मेहमान टीम की पीमए शेख हसीना भी आएंगी

  • उनके ग्रैंड वेलकम के लिए कैब ने तैयारी शुरू कर दी है, उनके लंच में 50 पकवान परोसे जाएंगे

  • मैच का टॉस गोल्ड की कॉइन से होगा, जबकि सिल्वर कॉइन मेहमानों को भेंट किए जाएंगे



 

प्रकृति बसु, कोलकाता
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में 22 नवंबर से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए तमाम हस्तियों के साथ-साथ मेहमान टीम की पीएम शेख हसीना भी पहुंचेंगी। बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हसीना को न्यौता भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही बंगाल क्रिकेट बोर्ड (CAB) ने उनके ग्रैंड वेलकम की तैयारी शुरू कर दी।


उनके लंच के लिए 50 पकवान के नाम तय कर लिए गए हैं। दूसरी ओर, मैच का टॉस गोल्ड की कॉइन से होगा, जबकि सिल्वर कॉइन चिन्ह के रूप में मेहमानों को भेंट किया जाएगा।रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश पीएम के लिए कैब ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करने वाला है। उनके लंच में सबसे खास मशहूर हिल्सा मछली, पाब्डा (मछली), भेटकी (मछली), दाब चिंग्री प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा पारंपरिक बंगाली खाने भी परोसे जाएंगे, जैसे- शुक्तो, आलू पोस्तो, रोस्टेड कॉलीफ्लॉवर, चनार डालना, पुलाव चटनी आदि।

इनके अलावा चिकन और मटन के कई डिशेज भी शामिल होंगे। ये सब कैब स्टाफ ने एक फाइव स्टार होटल के स्टाफ से मिलकर तय किया है। हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली इस पर अंतिम निर्णय होगा। यही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, कैब शेख हसीना को एक स्पेशल साड़ी भी गिफ्ट करेगा। उल्लखेनीय है कि कोलकाता में होने वाला मैच भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट है।

डल्लेखनीय है कि बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और को भी टेस्ट मैच में शामिल होने का न्योता दिया गया है। उनके अलावा पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तानों को भी बुलाया गया है।


Comments