IND vs BAN: रोहित शर्मा के बाद सुनील गावसकर भी उतरे ऋषभ पंत के सपॉर्ट में


पिछले कई मौकों पर ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन की काफी आलोचना हुई है और राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में उनकी खराब विकेटकीपिंग की भी आलोचना हुई। इसके बाद वह नागपुर में खेले गए तीसरे मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।




  • खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत की एक ओर जहां खूब आलोचना हो रही है, वहीं गावसकर ने सपॉर्ट किया है

  • उन्होंन कहा- विकेटकीपर का काम बहुत मुश्किल होता और अच्छा करने पर भी लोग तारीफ नहीं करते

  • अगर विकेटकीपर 95% सही और सिर्फ 5% गलत कर देता है तो लोग आलोचना करने लगते हैं

  • मौजूदा सीरीज के 3 टी-20 इंटरनैशनल में ऋषभ पंत ने 27, 0 और 6 रन बनाए हैं



 

नागपुर
क्रिकेट फैन्स लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं और टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावसकर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि विकेटकीपर का काम बहुत मुश्किल होता है। उसकी तारीफ भी कोई नहीं करता है। ऐसा ही कुछ पंत के साथ हो रहा है। वह बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं, तो आलोचना होगी ही, लेकिन उन्हें अभी और मौके मिलने चाहिए।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा है कि क्रिकेट में दो-दिन थैंकलेस जॉबी होती है। उसमें से एक है अंपायर। अगर उसके 10 में से 9 फैसले सही हैं, लेकिन एक गलत हो गया तो लोग पीछे पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही विकेटकीपर के साथ होता है। वह 95% सही करता है, लेकिन जो 5% गलत होता है। इसकी वजह से उसकी खूब चर्चा होती है। यही नहीं, गावसकर ने पंत की तारीफ करते हुए मौके दिए जाने की बात कही।


IND vs BAN: रोहित शर्मा के बाद सुनील गावसकर भी उतरे ऋषभ पंत के सपॉर्ट में


 

पिछले कई मौकों पर ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन की काफी आलोचना हुई है और राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में उनकी खराब विकेटकीपिंग की भी आलोचना हुई। इसके बाद वह नागपुर में खेले गए तीसरे मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 


facebooktwitteremail



ऋषभ पंतऋषभ पंत

हाइलाइट्स

  • खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत की एक ओर जहां खूब आलोचना हो रही है, वहीं गावसकर ने सपॉर्ट किया है

  • उन्होंन कहा- विकेटकीपर का काम बहुत मुश्किल होता और अच्छा करने पर भी लोग तारीफ नहीं करते

  • अगर विकेटकीपर 95% सही और सिर्फ 5% गलत कर देता है तो लोग आलोचना करने लगते हैं

  • मौजूदा सीरीज के 3 टी-20 इंटरनैशनल में ऋषभ पंत ने 27, 0 और 6 रन बनाए हैं



 

नागपुर
क्रिकेट फैन्स लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं और टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावसकर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि विकेटकीपर का काम बहुत मुश्किल होता है। उसकी तारीफ भी कोई नहीं करता है। ऐसा ही कुछ पंत के साथ हो रहा है। वह बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं, तो आलोचना होगी ही, लेकिन उन्हें अभी और मौके मिलने चाहिए।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा है कि क्रिकेट में दो-दिन थैंकलेस जॉबी होती है। उसमें से एक है अंपायर। अगर उसके 10 में से 9 फैसले सही हैं, लेकिन एक गलत हो गया तो लोग पीछे पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही विकेटकीपर के साथ होता है। वह 95% सही करता है, लेकिन जो 5% गलत होता है। इसकी वजह से उसकी खूब चर्चा होती है। यही नहीं, गावसकर ने पंत की तारीफ करते हुए मौके दिए जाने की बात कही।


टॉप कॉमेंट

दूसरे को भी मौका मिलना चाहिये

Vivek Pandey








भारत ने जीती सीरीज







  • भारत ने जीती सीरीज
    भारत ने बांग्लादेश को नागपुर में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में 30 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में दीपक चाहर की हैटट्रिक की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 144 रनों पर ऑल आउट कर दिया।आगे की स्लाइड्स में देकें ऐसा रहा मैच का हाल...




  • बांग्लादेश के फैसले ने चौंकाया
    बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का रेकॉर्ड अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। इस मैच से पहले खेले गए 11 में से 8 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।




  • शफीउल इस्लाम ने किया कमाल
    बांग्लादेश को शफीउल इस्लाम ने शुरुआती कामयाबी दिलाई। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। गेंद रोहित के बल्ले से लगकर विकेटों से टकराई। रोहित ने दो रन बनाए। शिखर धवन ने हालांकि कुछ हाथ खोले लेकिन उन्हें भी 19 के निजी स्कोर पर शफीउल की गेंद पर महमुदुल्लाह ने कैच किया।




  • राहुल की फिफ्टी
    केएल राहुल ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। उन्होंने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की छठी हाफ सेंचुरी लगाई। विकेट धीमा था और राहुल ने अपना नैचरल स्ट्रोकप्ले इस हिसाब से अजस्ट किया। उन्हें अल-अमीन ने आउट किया। उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी की।




  • अय्यर ने जीवनदान का उठाया फायदा
    छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अमीनुल इस्लाम ने श्रेयस अय्यर का आसान सा कैच छोड़ दिया। अय्यर ने खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद अय्यर ने विपक्षी टीम को मौका नहीं दिया और अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए।




  • बांग्लादेश की शुरुआत
    175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खराब रही। पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने पहले लिटन दास को आउट किया और अगली ही गेंद पर सौम्य सरकार का विकेट लिया। 12 के स्कोर पर बांग्लादेश के दो बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे।




  • नईम और मिथुन ने दिखाया दम
    मोहम्मद नईम और मोहम्मद मिथुन ने मिलकर बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। मैदान में ओस थी और गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर्स के लिए बोलिंग आसान नहीं थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए दोनों ने महज 10.1 ओवरों में 108 रन जोड़कर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश मैच आसानी से जीत जाएगा।




  • भारत की वापसी
    बांग्लादेश जब मैच जीतता नजर आ रहा था तब एक बार फिर चाहर ने कमाल दिखाया और मिथुन को राहुल के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी का अंत किया। मिथुन ने 29 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।इसके बाद अगले ओवर की पहली ही गेंद पर शिवम दुबे ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर दिया। पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे रहीम ने गेंद को थर्डमैन पर खेलने का प्रयास किया लेकिन ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों से जा लगी।




  • दुबे ने लिए लगातार दो विकेट
    दुबे ने इसके बाद शानदार पारी खेल रहे मोहम्मद नईम को बोल्ड कर दिया। नईम ने 48 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। दुबे की यॉर्कर पर बाएं हाथ के नईम चूक गए और गेंद ऑफ स्टंप से टकरा गई। उनकी अगली ही गेंद पर अफीफ हुसैन खाता खोले बिना ही दुबे को ही कैच थमा बैठे।




  • चाहर ने किया कमाल
    चाहर ने इसके बाद अपनी हैटट्रिक पूरी की उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शफीकुल इस्लाम को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया और उसके बाद अगले ओवर की दो गेंदों पर मुस्ताफिजुर रहमान को अय्यर के हाथों कैच कराया और अमीनुल इस्लाम को बोल्ड कर अपनी तिकड़ी पूरी की। उन्होंने महज 7 रन देकर छह विकेट लिए जो टी20 इंटरनैशनल में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।शानदार बोलिंग के लिए दीपक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।











उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। लगातार उनका बल्ला खामोश चल रहा है। मौजूदा सीरीज के 3 टी-20 इंटरनैशनल में उन्होंने 27, 0 और 6 रन बनाए हैं। बता दें कि पंत को एमएस धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और उनकी तुलना भी उन्हीं से की जाती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली ने पंत का सपॉर्ट किया था। कप्तान रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां टी20 सीरीज के निर्णायक मैच से पूर्व कहा था, 'हर दिन, हर मिनट ऋषभ पंत के बारे में काफी चर्चा चल रही है। मुझे यही लगता है कि उसे वही करने देना चाहिए जो वह मैदान पर करना चाहता है। मैं हर किसी से अनुरोध करूंगा कि कुछ समय के लिए ऋषभ पंत से निगाहें हटा लीजिए।'

Comments