IND vs BAN T20I: रोहित राजकोट में पूरी करेंगे मैचों की सेंचुरी, बनेंगे पहले भारतीय


7 नवंबर को खेला जाने वाला यह मैच हिटमैन के टी-20 इंटरनैशनल करियर का 100 मुकाबला होगा। वह 100 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर, जबकि ओवरऑल वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनेंगे।




  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में टी-20 इंटरनैशनल करियर का 100वां मैच खेलेंगे

  • टॉस के लिए उतरने के साथ ही वह 100 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे

  • उनसे पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ही ऐसा कर सके हैं, नाम फिलहाल रेकॉर्ड 111 मैच हैं

  • रोहित शर्मा और शाहिद अफरीदी दूसरे नंबर पर हैं, इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 99-99 मैच हैं



 

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ जब टॉस के लिए उतरेंगे तो एक रेकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होगा। दरअसल, 7 नवंबर को खेला जाने वाला यह मैच हिटमैन के टी-20 इंटरनैशनल करियर का 100 मुकाबला होगा। वह 100 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। ओवरऑल वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनेंगे।


रेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डालें तो 100 इंटरनैशनल टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं। उनके नाम फिलहाल रेकॉर्ड 111 मैच हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 99-99 मैच हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम 98 टी-20 इंटरनैशनल मैच हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

पढ़ें- ...तो IPL में नो बॉल के लिए होगा अलग अंपायर?

किस भारतीय ने कितने मैच खेले हैं
भारतीय क्रिकेटरों रेकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा (99) और एमएस धोनी (98) के बाद धुरंधर ऑलराउंडर सुरेश रैना (78) और कप्तान विराट कोहली (72) का नंबर आता है। भारतीय लिस्ट में युवराज सिंह (57) 5वें नंबर पर हैं, जबकि ओपनर शिखर धवन (56) छठे नंबर पर हैं।

पढ़ें- आईपीएल की टीमें विदेश में भी खेलेंगी मैच?

रोहित के नाम हैं टी20I का वर्ल्ड रेकॉर्ड रन
रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 99 मैचों में 2452 रन दर्ज हैं। वह टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान विराट कोहली उनसे कुछ ही कदम पीछे हैं। उन्होंने 72 मैचों में 2450 रन बनाए हैं। रोहित ने विराट का रेकॉर्ड दिल्ली टी-20 के दौरन तोड़ा था। रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के भी दर्ज हैं। उन्होंने 106 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे अधिक 4 शतक भी लगाए हैं। 


Comments