करतारपुर कॉरिडोर के विडियो में भिंडरावाले, अमरिंदर बोले- पाकिस्तान का छिपा हुआ अजेंडा


पाकिस्तान के इस विडियो में तीन खालिस्तानी समर्थकों के दिखाए जाने से विवाद उत्पन्न हो गया है। इस विडियो में जरनैल सिंह भिंडरावाले, मेजर शहबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं।




  • 12 नवंबर को मनाई जाएगी गुरु नानक देव की 550वीं जयंती

  • करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन से पहले पाक ने जारी किया सॉन्ग

  • इसमें पाकिस्तान ने खालिस्तानी आतंकियों को भी दिखाया

  • जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत तीन आतंकियों को पाक ने दिखाया



 

चंडीगढ़
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले पाकिस्तान ने एक नापाक हरकत की है। पड़ोसी मुल्क ने करतारपुर कॉरिडोर पर तैयार किए गए अपने विडियो में खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को भी दिखाया है। प्रमोशनल सॉन्ग में इस तरह आतंकियों को 'हीरो' की तरह दिखाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पहले दिन से चेतावनी देते आ रहे हैं कि यह पाक का छिपा अजेंडा है।


आपको बता दें कि पाकिस्तान के इस विडियो में तीन खालिस्तानी समर्थक दिखाए गए हैं, जिस पर भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। इस विडियो में जरनैल सिंह भिंडरावाले के अलावा मेजर शहबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। तीनों को जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मार गिराया गया था।

अमरिंदर बोले, पाकिस्तान का छिपा हुआ अजेंडा
अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैं इस बारे में पहले दिन से चेतावनी दे रहा हूं कि पाकिस्तान का यहां कोई छिपा हुआ अजेंडा है।' पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी विडियो में कई सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के विभिन्न गुरुद्वारे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विडियो में ही गुरु नानक का जन्मस्थान भी दिखाई दे रहा है।

विडियो में सिद्धू और हरसिमरत को भी जगह
विडियो में पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी हैं। जरनैल सिंह भिंडरावाले खालिस्तानी समर्थक था जिसने तत्कालीन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वहीं अमरीक सिंह खालसा भी खालिस्तानी समर्थक था, जिसने ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन को चलाया था। शाहबेग सिंह ने ऑपरेशन ब्लूस्टार के वक्त भिंडरावाले का साथ दिया था।

गौरतलब है कि भारत पिछले 70 साल से लगातार करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग करता आया है लेकिन 2 साल पहले पाकिस्तान ने अचानक इसे खोलने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया था। इस कॉरिडोर का उद्घाटन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले तय हुआ है।

भारत ने जारी किया ऑफिशल सॉन्ग
इधर, भारत ने भी करतारपुर कॉरिडोर पर आधिकारिक सॉन्ग जारी किया है। इस मौके पर अमरिंदर सिंह के अलावा हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के डेप्युटी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे।

अमृतसर में सिद्धू, इमरान की तारीफ वाले होर्डिंग
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर रहस्यमय तरीके से अमृतसर में सामने आए हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो हैं। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, नगर निगम ने कुछ घंटों के अंदर ही होर्डिंग को हटवा दिया।

9 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन
12 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी। माना जाता है कि भारत से लगी सीमा से करीब 4 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित करतारपुर गुरुद्वारे का निर्माण उस स्थल पर हुआ, जहां 16वीं शताब्दी में गुरु नानक का निधन हुआ था। इसे 4.2 किलोमीटर लंबे करतारपुर साहिब गलियारे से जोड़ा जाने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे और 12 नवंबर को पड़ने वाले गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह के अवसर पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे।


Comments