कर्नाटक उपचुनाव की कम से कम 12 सीटें जीतेगी कांग्रेसः सिद्धारमैया


कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की कम से कम 12 या फिर सभी 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रदेश की 15 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस कम से कम 12 सीटें जीतेगी। पूर्व सीएम ने कहा कि मौजूदा कर्नाटक सरकार अपवित्र सरकार है और अभी संख्या में कमजोर है। उन्होंने कहा कि हम उपचुनाव की सभी 15 सीटें भी जीत सकते हैं।


 

कांग्रेस ने 8 उम्मीदवार किए घोषित
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया था। कांग्रेस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, भीमन्ना नाइक को येल्लापुर से, बीएच बन्नीकोड को हीरेकेरूर से, केबी कोलवाड़ को रानीबेन्नूर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा चिकबल्लापुर से एम. अंजनप्पा, केआर पुरा से एम नारायणस्वामी, महालक्ष्मी लेआउट से एम शिवराज, होसाकोटे से पद्मावती सुरेश और हुंसुर से एचपी मंजुनाथ को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिया गया है।


कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर द्वारा दलबदल कानून के तहत कांग्रेस एवं जेडीएस के 17 विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। 5 दिसंबर को प्रदेश की 15 विधानसभा सीटों के उपचुनाव कराए जाएंगे। वहीं 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।


Comments