केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नक्शा जारी, जानें भारत के मैप में आया क्या अंतर


पहले के भारत के नक्शे में सीमा तो यही थी, लेकिन मीरपुर और मुजफ्फराबाद का स्पष्ट तौर पर जिक्र नहीं होता था। जम्मू-कश्मीर में कुल 22 जिले बनाए गए हैं, जिनमें मीरपुर और मुजफ्फराबाद भी शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो जिले बनाए गए करगिल और लेह।


देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) के मौके पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का अब नया नक्शा भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत का नया राजनीतिक नक्शा भी सर्वेअर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से जारी हुआ है। इस नक्शे के जरिए भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश देते हुए पीओके के मीरपुर और मुजफ्फराबाद को भारत के नक्शे में


इससे पहले के भारत के नक्शे में सीमा तो यही थी, लेकिन मीरपुर और मुजफ्फराबाद का स्पष्ट तौर पर जिक्र नहीं होता था। जम्मू-कश्मीर में कुल 22 जिले बनाए गए हैं, जिनमें मीरपुर और मुजफ्फराबाद भी शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो जिले बनाए गए करगिल और लेह। गिलगित-बाल्टिस्तान के पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र को नक्शे में लेह का जिला दर्शाया गया है। हालांकि इसका जिक्र नहीं है।


लेह जिले में फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास, ट्राइबल टेरिटरी और पाकिस्तान की ओर से चीन को दिए गए अक्साई चिन को शामिल किया गया है। हालांकि लेह जिले में शामिल किए गए गिलगित, गिलगित वजारत और अन्य इलाकों को राजनीतिक नक्शे में अलग से लिखा नहीं गया है।


जम्मू-कश्मीर UT में शामिल हैं ये 22 जिले
जम्मू-कश्मीर राज्य में 1947 में कुल 14 जिले थे, जिनमें कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास और ट्राइबल टेरिटरी शामिल थे। हालांकि 2019 तक इनकी संख्या बढ़कर 28 हो गई थी। अब नए केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर में कठुआ, जम्मू, सांबा, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, रामबन, पुंछ, कुलगाम, शोपियां, श्रीनगर, अनंतनाग बडगान, पुलवामा, गांदरबल, बांदीपोरा, बारामूला, कुपवाड़ा, मीरपुर और मुजफ्फराबाद शामिल हैं।


केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आए ये हिस्से
लद्दाख में सरकार ने दो जिलों का गठिन किया है, लेह और करगिल। इनमें से लेह में पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान को शामिल किया गया है। लेह में गिलगित, गिलगित-वजारत, चिल्हास, ट्राइबल टेरिटरी को शामिल किया गया है।


Comments